रांची: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक संघ के तत्वावधान में शनिवार को राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी टेट उतीर्ण पारा शिक्षकों को अविलंब नियुक्त करने की मांग कर रहे थे. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह पारा शिक्षक संघ के संयोजक चितरंजन कुमार ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त हैं. नौनिहालों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
सरकार को शीघ्र टेट उतीर्ण पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करनी चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि राज्य के गठन के बाद से ही जनप्रतिनिधियों ने जनता छला है. लगभग एक लाख शिक्षकों का पद रिक्त है. 65000 जेटेट सफल अभ्यर्थी हैं, लेकिन सरकार स्थानीयता के नाम पर नियुक्ति को टाल रही है. शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2013 की सभी अहर्ताओं को टेट उतीर्ण सफल पारा शिक्षक पूरा करते हैं.
बावजूद उनकी सीधी नियुक्ति नहीं की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी यदि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू नहीं की गयी, तो संघ आंदोलन को तेज करने का निर्णय लेगा. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू, बजरंग साहू, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों जेटेट सफल पारा शिक्षक उपस्थित थे.