बुढ़मू: प्रखंड के छापर पंचायत के तिलैया गांव व पाताल पंचायत के हेंदेगीर गांव में शनिवार को वज्रपात से 42 मवेशियों की मौत हो गयी. ये बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे. बताया गया कि शनिवार को अपराह्न् करीब बजे छापर व पाताल पंचायत में जोरदार बारिश हो रही थी. तिलैया स्कूल मैदान के पास बारिश से बचने के लिए 31 मवेशी पेड़ों के नीचे खड़े थे.
इसी बीच वज्रपात की घटना हुई, जिससे सभी 31 मवेशियों की मौत हो गयी. वज्रपात की दूसरी घटना हजारीबाग जिला अंतर्गत पाताल पंचायत के हेंदेगीर गांव में हुई.
वहां दशरथ यादव के 11 मवेशी मर गये. मरने वाले मवेशियों में मथुरा मुंडा की एक गाय, रजी ओड़ेया के छह भेड़, अविरम के तीन बैल, जेम्स की दो गाय, रामसहाय मुंडा के तीन बैल, मंगा मुंडा की चार गाय, गोदली बा के 3 बैल, डकुरा के दो बैल, सोना मुंडू का एक बैल, जंबी देवी के दो बैल व घासी राय के चार मवेशी शामिल हैं.