19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद से बेहतर हुआ परिणाम

परीक्षा परिणाम : सेक्रेड हर्ट की छात्र श्रुति ने आइसीएसइ में हासिल किया 98.8 फीसदी अंक रांची : आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में राजधानी के स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. सेक्रेड हर्ट की छात्र श्रुति कुमारी ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.संत फ्रांसिस हरमू […]

परीक्षा परिणाम : सेक्रेड हर्ट की छात्र श्रुति ने आइसीएसइ में हासिल किया 98.8 फीसदी अंक
रांची : आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में राजधानी के स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. सेक्रेड हर्ट की छात्र श्रुति कुमारी ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.संत फ्रांसिस हरमू के विद्यार्थी उद्देश्य कात्यान ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त कर राजधानी में दूसरा स्थान प्राप्त किया. संत फ्रांसिस सामलौंग के नचिकेता, सेक्रेड हर्ट की वर्षा व लोरेटो कॉन्वेंट की अपरूपा को 98 फीसदी अंक मिले हैं. तीनों विद्यार्थी संयुक्त रूप से राजधानी में तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं आइएससी 12 वीं विज्ञान की परीक्षा में संत जेवियर स्कूल की छात्र प्राची कुमारी राजधानी में पहले स्थान पर रहीं. 96.5 फीसदी अंक प्राप्त की प्राची राजधानी टॉपर बनी. संत जेवियर स्कूल के रोनित जोसफ व प्रियंका सिंह 95.5 फीसदी अंक प्राप्त कर राजधानी में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. 93.75 फीसदी अंक प्राप्त की अदिति कंडुलना राजधानी में तीसरे स्थान पर रही.
सुरभि व उत्कर्ष बने राज्य में साइंस टॉपर
रांची/जमशेदपुर : डीबीएमएस इंगलिश स्कूल की सुरभि सिंह आइएससी (12 वीं) साइंस में 98.75 फीसदी अंक हासिल कर संयुक्त रूप से सिटी टॉपर बनी. सुरभि को उम्मीद नहीं थी कि वह स्टेट टॉपर बनेगी.
वह अपने ननिहाल में रह कर पढ़ाई करती थी. जब वह दूसरी क्लास में थी, उनके पिता का देहांत हो गया था. मम्मी मीना सिंह हाउस वाइफ हैं. हिलटॉप स्कूल के छात्र उत्कर्ष त्यागी आइएससी (12 वीं) विज्ञान में 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहा.
उत्कर्ष के पिता नंदकिशोर त्यागी टाटा मोटर्स के फाउंड्री विभाग में पदाधिकारी हैं. उनकी मां संध्या त्यागी शिक्षिका हैं. वह बिरसानगर में अपने माता-पिता के साथ रहता है. उत्कर्ष की बहन अंशिका त्यागी हिलटॉप स्कूल में नौवीं की छात्र है. 10वीं में उत्कर्ष को 97.6 प्रतिशत अंक मिले थे. उत्कर्ष किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (आइआइएससी बेंगलुरु) के तहत छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल रहा था.
नचिकेता कुमार संत फ्रांसिस स्कूल सामलौंग का टॉपर
रांची. संत फ्रांसिस स्कूल सामलौंग का रिजल्ट इस बार शत प्रतिशत रहा है. स्कूल के 63 बच्चे दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें सभी ने सफलता प्राप्त की है. स्कूल में इस बार 98 प्रतिशत अंक लाकर नचिकेता कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं अभिजीत कुमार ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सुलेंद्र साहू ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
शुभम साहू ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान व विकास कुमार ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया है. स्कूल के प्रबंधक जोस ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट इस बार अच्छा है.
छात्रों की इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन व छात्रों के कड़ी मेहनत को है.
संत जेवियर्स में 10वीं के टॉपर बने अनंत महेश्वरी
रांची. अनंत महेश्वरी संत जेवियर्स स्कूल में आइएससीइ दसवीं की परीक्षा के टॉपर बने हैं. उन्हें अंगरेजी व एसएसटी में 96, हिंदी में 97, गणित में 95, विज्ञान में 97 व कंप्यूटर साइंस में 100 अंक मिला है. यहां से 121 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 43 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से ऊपर अंक मिला है.
स्कूल के टॉप पांच : अनंत महेश्वरी प्रथम स्थान को 97.2 प्रतिशत अंक , ध्रुव मुखर्जी, अभिषेक श्रीवास्तव व एलेक्स प्रभात बारा द्वितीय स्थान को 96.4 प्रतिशत अंक, रितविक माहेश्वरी, ए शंकर प्रसाद व सौजन्य नाथ तिवारी तृतीय स्थान 96. 2 प्रतिशत अंक, अर्पण सिन्हा चौथा स्थान प्रतिशत 96 प्रतिशत अंक, एस गांगुली पांचवां स्थान 95.8 प्रतिशत अंक.
विषयवार टॉपर : अनंत महेश्वरी व मो शाहबाज 96 प्रतिशत अंक अंगरेजी, शौनक सेन गुप्ता, सौजन्य नाथ तिवारी, एलेक्स प्रभात बारा 98 प्रतिशत हिंदी, रितविक माहेश्वरी व एलेक्स प्रभात बारा 97 प्रतिशत अंक एसएसटी, ए शंकर प्रसाद गणित 98 प्रतिशत , रितविक माहेश्वरी विज्ञान 98 प्रतिशत शामिल हैं.
संत जेवियर्स स्कूल में लड़कियों ने मारी बाजी
रांची. संत जेवियर्स स्कूल में आइसीएसइ बारहवीं के विज्ञान व वाणिज्य संकाय में लड़कियां टॉपर रही. विज्ञान में प्राची कुमारी टॉपर बनी. उन्हें 96.5 प्रतिशत अंक मिला है. प्राची को अंगरेजी में 97, गणित में 98, भौतिकी में 92, रसायन शास्त्र में 86 व सीटीएस में 99 प्रतिशत अंक मिला है. रौनित जोसेफ व प्रियंका सिंह दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 95.5 प्रतिशत अंक मिला है. अदिति कंडुलना 93.75 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, कुंदन कुमार 92.75 प्रतिशत अंक के साथ चौथा और अतुल्य श्रेष्ठ 92.25 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे.
वाणिज्य में ऐश्वर्या ठाकुर ने स्कूल की टॉपर बनी. उन्हें अंगरेजी में 94, एकाउंटस में 98, कॉमर्स में 100,अर्थशास्त्र में 99 व गणित में शत प्रतिशत अंक मिला है. दूसरे स्थान पर सनोन अनुष्ठा खलखो को 384 अंक मिला है. जूही कुमारी 368 अंक के साथ तीसरे, निधि तिवारी 354 अंक के साथ चौथे व अनामिका घोष 332 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही.
टॉपर से बातचीत
उम्मीद के अनुसार मिला अंक : प्राची : विज्ञान की स्कूल टॉपर प्राची ने कहा कि उम्मीद के अनुसार अंक मिला है. मैं इससे काफी खुश हूं. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.
हमने बिना ट्यूशन के ही पढ़ाई की है. आगे संत जेवियर्स कोलकाता से बीएससी की पढ़ाई करनेवाली हूं. उन्होंने अपनी जूनियर को कहा कि वे अभी से मेहनत शुरू कर दें, जिससे उनका रिजल्ट उनकी आशा के अनुरूप हो सके.
सीए बनना चाहती है ऐश्वर्या : वाणिज्य के सभी विषय में टॉपर रही ऐश्वर्या ठाकुर ने कहा कि वह आगे चल कर सीए की पढ़ाई करना चाहती है.
इसके लिए दिल्ली अथवा कोलकाता जायेगी. उसने कहा कि वह नियमित रूप से चार से पांच घंटे तक पढ़ाई करती थी और जब पढ़ाई से बोर हो जाती थी, तो रसोई में जाकर खाना बनाने लगती थी. उन्होंने कहा कि मेरे रिजल्ट में गुरु से लेकर माता-पिता सहित अन्य लोगों का काफी सहयोग रहा है.
रिजल्ट में निरंतर सुधार : फादर अजीत खेस : प्राचार्य फादर अजीत खेस ने कहा कि विद्यालय के रिजल्ट में निरंतर सुधार हो रहा है. बारहवीं में विज्ञान व वाणिज्य के अलावा मैट्रिक का भी रिजल्ट बेहतर हुआ है. उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर किया जायेगा. उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सभी विद्यार्थियों व शिक्षक व शिक्षिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया है.
सेक्रेड हर्ट का परिणाम बेहतर
रांची : आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में सेक्रेड हर्ट की श्रुति कुमारी ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. श्रुति को अंगरेजी में 96, हिंदी में 96, एचसीजी में 99, गणित में 100, विज्ञान में 99, सीटीए में 100 अंक मिला है.
वहीं दूसरे स्थान पर बरसा सिंघानिया 98 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर ऋतिका अग्रवाल 97.8 प्रतिशत अंक के साथ रही. चौथे स्थान पर कोमल कुजूर, मुस्कान व सावी अग्रवाल 97.4 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर रागिनी 97.2 अंक के साथ रही.
स्कूल से कुल 86 विद्यार्थी परीक्षा दिये थे, सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 40 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक, 33 को 80 प्रतिशत से अधिक व 13 विद्यार्थियों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. 100 प्रतिशत अंक एचसीजी में एक, गणित में दो और कंप्यूटर में दो विद्यार्थियों को मिला.
परीक्षाफल बहुत अच्छा हुआ : मेरी जोसेफ :सेक्रेड हर्ट स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मेरी जोसेफ ने कहा कि स्कूल का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर हुआ है. टॉप टेन में यहां की बच्ची को 96.6 से लेकर 98.8 प्रतिशत मिला है.
संत फ्रांसिस में उद्देश्य कात्यायन टॉपर रहे
रांची : संत फ्रांसिस स्कूल हरमू का परीक्षा परिणाम बेहतर हुआ है. इस बार स्कूल के सभी 143 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है. स्कूल के 26 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं. उद्देश्य कात्यायन को स्कूल टॉपर (98.2 प्रतिशत) बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.
उद्देश्य को अंग्रेजी में 92, हिंदी में 97, एचसीजी में 100, गणित में 100, विज्ञान में 99, कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरे स्थान पर रही आकांक्षा प्रिया को 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. मीनाक्षी सोनी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है. कुसुम कुमारी ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ चौथा एवं कुमार सौरभ ने 95.5 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया है. उद्देश्य ने कहा कि मुङो विश्वास था कि टॉप करूंगा.
स्कूल का परिणाम बेहतर हुआ है : प्राचार्य
स्कूल के प्राचार्य फादर मनोज कुल्लू ने कहा कि पिछली बार स्कूल टॉपर ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किया था इस बार 98.2 प्रतिशत है. स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर हो रहा है. बच्चों को शुरुआती कक्षाओं से ही बेहतर करने की सीख दी जाती है. ओरियेंटेशन क्लासेस का भी छात्रों को फायदा हुआ है.
10वीं में अनुरूपा बनी स्कूल की टॉपर
लोरेटो कॉन्वेंट : जुड़वा बहनों को मिला सबसे अधिक अंक, दोनों में सिर्फएक अंक का अंतर
अनुरूपा को 490 व अपारुपा चट्टोपाध्याय को 489 अंक मिला
विद्यालय की 29 छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नया रिकार्ड बनाया
कंप्यूटर के प्रश्न पत्र में पांच छात्राओं को शत प्रतिशत अंक मिला
रांची : जुड़वा बहनें अनुरूपा और अपारूपा चट्टोपाध्याय ने लोरेटो कॉन्वेंट डोरंडा की दसवीं की परीक्षा में रिकार्ड स्थापित किया है. यह पहला अवसर है, जब विद्यालय में जुड़वा बहनों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है. अनुरूपा ने दसवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है. उसने कंप्यूटर में 100, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान में 98-98 अंक प्राप्त किया है. सिर्फ अंगरेजी में अनुरूपा को 98 प्रतिशत से कम अंक मिला है. अनुरूपा की बहन अपारूपा ने स्कूल टॉपर से एक अंक कम 489 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
कुल 147 बच्चियों ने इस बार विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. सभी ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है. विद्यालय की 29 छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नया रिकार्ड बनाया है. 80 प्रतिशत से अधिक अंक 33 छात्राओं ने हासिल किया है, जबकि 43 बच्चियों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है. इस बार कंप्यूटर के प्रश्न पत्र में पांच छात्राओं को शत प्रतिशत अंक मिला है, इसमें विद्यालय की टॉपर भी शामिल हैं. विद्यालय की थर्ड टॉपर शाएजा तबरेज ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. अरवीरा अलीम को 97.20 फीसदी अंक के साथ चौथा और आशा रश्मि नायक को भी 97.20 प्रतिशत मार्क्‍स मिला है. रश्मि स्कूल की पांचवीं टॉपर छात्र बनी है.
सौरभ कुमार बना टॉपर
बिशप वेस्टकॉट ब्वायज स्कूल नामकुम
10वीं में 151 छात्र सफल
रांची : बिशप वेस्टकॉट ब्वायज स्कूल नामकुम का आइसीएसइ 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा़ सभी 151 छात्र अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए़ सौरभ कुमार ने 97 फीसदी अंक के साथ स्कूल में प्रथम, अन्वेश वत्स ने 96.4 प्रतिशत के साथ दूसरा और संकेत अग्रवाल ने 96.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
अभिषेक कुमार व आयुष कुमार (92 प्रतिशत) चौथे स्थान पर रह़े स्कूल के13 छात्रों ने 90 फीसदी अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त किया है, वहीं 114 को 60 प्रतिशत व इससे अधिक अंक मिला.
12वीं कॉमर्स में प्रमिला हंसदा, आइएससी में नितेश अव्वल : 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में 20 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की़ इसमें प्रमिला हंसदा ने 90 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में प्रथम, स्नेहलता कोंगाड़ी (72 प्रतिशत) ने द्वितीय व निधि (70 पतिशत) तृतीय स्थान पर रहीं.
वहीं, आइएससी की परीक्षा में सभी 34 छात्रों ने सफलता अर्जित की. नितेश जायसवाल ने 91 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में पहला, विनीत कुजूर (84 प्रतिशत) ने दूसरा व वरुण पटेल (80 प्रतिशत) ने तीसरा स्थान हासिल किया़
पेनपा बनी डॉन बॉस्को की स्कूल टॉपर
रांची : पेनपा तमंग डॉन बॉस्को की स्कूल टॉप बनी है. उन्होंने 88.2 प्रतिशत हासिल किये है. हिंदी में 95, कंप्यूटर में 95, हिस्ट्री ज्योग्रॉफी में 83, मैथ में 88, इंगलिश में 83 और सांइस में 80 नंबर मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर सौम्या सुंदरम को 87 प्रतिशत अंक मिले. डिंपल शालिनी धान तीसरी टॉपर बनी जिन्हें 86.8 प्रतिशत मिले. वहीं चौथे टॉपर सौरव कुमार 86.6 प्रतिशत पर रहे. स्कूल के पांचवे टॉपर हेली अविता भेंगरा 84.4 प्रतिशत हासिल किये हैं.
क्या कहती हैं स्कूल टॉपर : पेनपा अपनी सफलता का श्रेय अपने मां पिता और शिक्षकों को देती है. उनका कहना है कि आगे वह इंजीनियर बनना चाहती हूं. पेनपा अभी से ही इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही हैं. पेनपा के पिता एक्सआइएसएस में कार्यरत है. मां हाउस वाइफ है.
संत थॉमस स्कूल :12वीं के विज्ञान संकाय में
रांची : आइसीएसइ 12वीं की परीक्षा में निशांत एश्वर्या 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉपर बने. निशांत को अंग्रेजी में 97, गणित में 88, फिजिक्स में 78, केमेस्ट्री में 78, कंप्यूटर में 99 अंक मिला.
दूसरे स्थान पर 84.40 प्रतिशत के साथ संस्कृति रही. उसे अंग्रेजी में 90, गणित में 88, फिजिक्स में 66, केमेस्ट्री में 80, पीएचइ में 98 अंक मिला. वहीं, तीसरे स्थान पर 82.40 जेड बिन असरफ रहे. उन्हें अंग्रेजी में 90, फिजिक्स में 66, केमेस्ट्री में 76, बायोलॉजी में 88 और पीएचइ में 92 अंक मिला. विज्ञान संकाय से स्कूल के 58 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें सभी सफल रहे.
आइएएस बनना चाहता है निशांत
संत थॉमस स्कूल में विज्ञान टॉपर निशांत भविष्य में आइएएस बनना चाहता है. निशांत ने अपनी सफलता का श्रेय दादी को देते हुए कहा कि इस वर्ष उनका देहांत हो गया. उनके आशीर्वाद से ही वह स्कूल में प्रथम स्थान पर रहा है. उनकी सफलता में माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों का भी अहम योगदान है. आनेवाले वर्षो में 12वीं की परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों से कहा कि सफलता के लिए कोई छोटा रास्ता नहीं होता है. मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी. वह प्रतिदिन चार से पांच घंटा पढ़ाई करता था.
अतुल अभिषेक बना साइंस टॉपर
मेटास सेवंथ डे एडवेंटिस्ट के 12 वीं साइंस का परिणाम
रांची : मेटास सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट उच्च विद्यालय के 12 वीं साइंस में अतुल अभिषेक टोप्पो 73 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बने. 71 प्रतिशत अंक लाकर शाहनी परवीन दूसरी टॉपर व 66 प्रतिशत अंक लाकर मनीषा कुमारी तीसरी टॉपर बनी हैं. अतुल अभिषेक टोप्पो को हिंदी में 94, गणित में 72, अंगरेजी में 66, भौतिकी में 76 व रसायन शास्त्र में 59 अंक मिले हैं. साइंस में कुल 22 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 17 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.
आइएएस बनना चाहता है अतुल अभिषेक
अतुल अभिषेक टोप्पो ने कहा कि वह आइएएस बन कर देश की सेवा करना चाहता है. उसने कहा कि एमएससी करने के बाद वह पूर्ण रूप से आइएएस की तैयारी में जुट जायेगा. शुरू से उसका लक्ष्य रहा है कि वह प्रशासनिक सेवा में जाये.उसके पिता राकेश टोप्पो निजी संस्थान में कार्यरत हैं.
रिजल्ट अच्छा है. हमारा प्रयास होगा कि आगे इससे भी अच्छा रिजल्ट हो. स्कूल के शिक्षक पीके प्रसुन्न, मनोलता बॉबी, उमेश प्रसाद, रूथ लकड़ा व अन्य शिक्षकों का प्रयास रंग लाया. शिक्षक एसके पांडेय का प्रयास भी सराहनीय रहा.
एस डी डी नायडू, प्राचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें