हटिया: पुणे से कमा कर झारखंड लौट रहे 70 मजदूरों के साथ दबंगों ने पुणो-हटिया ट्रेन में मारपीट और लूटपाट की. हटिया स्टेशन पर 12 सितंबर की शाम सभी मजदूर पहुंचे. वे डरे और सहमे हुए थे. मजदूरों ने बताया कि वे लोग सामान्य बोगी में सवार होकर रांची आ रहे थे. गोंडिया स्टेशन पर एक महिला और एक पुरुष बोगी में सवार हुए. ट्रेन के खुलते ही सभी लोग उनके साथ मारपीट करने लगे और डरा-धमका कर पैसे लूट लिये. सभी हथियार के साथ ट्रेन में सवार हुए थे.
जो मजदूर आनाकानी कर रहे थे, उनके साथ मारपीट की जा रही थी. इस क्रम में किसी से तीन हजार, तो किसी से चार हजार रुपये छीन लिये गये. मोरहाबादी के एक युवक संजीव कुमार ने जब इसका विरोध किया, तब लुटेरों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. मजदूरों के अनुसार लूटपाट में शामिल महिला ने बोगी में सवार कई युवा मजदूरों को पीटा और मुंह बंद रखने को कहा.
लगभग दो घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी दुर्ग स्टेशन पर उतर गये. उनके हाथ करीब 90 हजार रुपये लगे हैं. दुर्ग स्टेशन पर मजदूरों ने हंगामा भी किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता नहीं दिखायी. कोडरमा के एक भुक्तभोगी मजदूर राजू साव ने कहा कि वे लोग पुणो में सेंटरिंग का काम करते हैं. उनसे चार हजार रुपये लूट लिये गये. कोडरमा के एक मजदूर ने बताया कि अब उनके पास ंइतने पैसे भी नहीं हैं कि वे वापस लौट सके. एक मजदूर दिलीप के अनुसार उनसे महिला अपराधी ने मारपीट की.