हजारीबाग/रांची: झारखंड कांग्रेस प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने कहा कि भाजपा नेता साइकिलों पर चलते थे. 13 साल सत्ता में रह कर बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चल रहे हैं. यह पैसा कहां से आया. इन लोगों ने झारखंड के जल, जमीन और जंगल को बेच दिया. वह गुरुवार को कांग्रेस के प्रमंडलीय सम्मेलन में बोल रहे थे.
स्थानीय सांसद को घेरा
श्री प्रसाद ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास के पैमाने पर असफल बताया. कहा, देश स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में गुजरात का 11वां व स्वास्थ्य के क्षेत्र में 14वां स्थान है. मोदी की लड़ाई प्रधानमंत्री बनने के लिए है, विकास के लिए नहीं. कांग्रेस विचारधारा के लिए कुरबानियां देती है और मोदी कुरसी के लिए कुरबानी देते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब खाद्य सुरक्षा बिल लाती है, तो भाजपा पार्लियामेंट नहीं चलने देती है. इसमें हजारीबाग के सांसद भी शामिल हैं. प्रजातंत्र में भाजपा का विश्वास नहीं है. उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्ष 2014 और 2020 आते-जाते रहेंगे. देश को टूटने से बचायें. फिरकापरस्ती ताकत को रोकें.