Advertisement
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने छोड़ा प्रभार
रांची : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा ने सरकार के निर्देश पर अध्यक्ष पद का प्रभार छोड़ दिया है. सात मई को श्रीमती मुंडा का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद भी वे अपने पद पर बनी हुई थीं और आयोग का चेक बुक, अलमारी की चाबी वगैरह […]
रांची : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा ने सरकार के निर्देश पर अध्यक्ष पद का प्रभार छोड़ दिया है. सात मई को श्रीमती मुंडा का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद भी वे अपने पद पर बनी हुई थीं और आयोग का चेक बुक, अलमारी की चाबी वगैरह अपने पास रखी थीं.
समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा और विभागीय मंत्री डॉ लुईस मरांडी को आयोग की सदस्य सचिव पार्वती हंस ने सात मई की घटना के बाद पत्र लिख कर अनिश्चितता दूर करने का अनुरोध किया था.
इसके बाद ही विभाग द्वारा श्रीमती मुंडा को पदभार छोड़ने का आग्रह किया गया. बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास संचिका भेजी जायेगी.
नियमत: 90 दिनों के अंदर खाली पड़े पद का विज्ञापन प्रकाशित कर भरने का प्रावधान है. बताया जाता है कि श्रीमती मुंडा ने दुबारा अध्यक्ष पद पर अपना दावा प्रस्तुत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement