रांचीः सेना की बहाली में 11 सितंबर को झारखंड के अभ्यर्थियों की दौड़ प्रक्रिया पूरी हो गयी. दौड़ में अब तक 4101 अभ्यर्थी सफल हुए. वहीं मेडिकल में 860 अभ्यर्थी फिट पाये गये. उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत कराया गया है.
रिक्रूटमेंट निदेशक धर्मेद्र यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दीपाटोली कैंप में 27 अक्तूबर व 24 नवंबर को ली जायेगी. 12 सितंबर को नर्सिग सहायक और वेटनरी नर्सिग सहायक के सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 30 सितंबर व 29 अक्तूबर को ली जायेगी. परीक्षा पटना के दानापुर स्थित जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिस में ली जायेगी.