रांचीः हजारीबाग में फसल बीमा योजना में लाखों रुपये की अनियमितता में शामिल रहने के आरोप में पांच लोक सेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. लोकायुक्त जस्टिस अमरेश्वर सहाय ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
उन्होंने निगरानी के अपर महानिदेशक को निर्देश दिया कि हजारीबाग के जिला सहकारिता पदाधिकारी शंकर पांडेय, बड़कागांव के तत्कालीन सीओ (वर्तमान में टंडवा के सीओ) गोपाल कृष्ण कुंवर, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी योगेंद्र पोद्दार, सहकारिता बैंक बड़कागांव के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार सिंह व पैक्स के पूर्व अध्यक्ष उमेश कुमार यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाये. कार्मिक सचिव व सहकारिता सचिव को लोकायुक्त ने निर्देश दिया कि गड़बड़ी में शामिल संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाये. मामले में की गयी कार्रवाई की जानकारी तीन माह के अंदर देने का निर्देश दिया गया. उल्लेखनीय है कि फसल बीमा गड़बड़ी मामले में लोकायुक्त जस्टिस सहाय ने निगरानी से जांच करायी थी. 11 सितंबर 2012 को जांच रिपोर्ट मिलने पर लोकायुक्त ने शो कॉज नोटिस जारी किया.
क्या है मामला
नंद महतो ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करायी है. राष्ट्रीय धान फसल बीमा में वर्ष 2009 में भारी गडबड़ी का आरोप लगाया. शिकायतकर्ता ने किसानों से बीमा शुल्क से अधिक राशि वसूलने, शुल्क देने के बावजूद भुगतान के समय बीमाधारी का नाम सूची से हटाने, बीमा सूची में बच्चों का नाम शामिल करने, सरकारी राशि का बंदरबांट करने, 51 एकड़ फरजी जमीन दिखा कर राशि का भुगतान करने का आरोप लगाया.