12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा से नहीं हटेगा सीसैट का पेपर

सिविल सर्विस परीक्षा की देने वाले उम्मीदवारों को इस साल भी सीसैट की परीक्षा देना होगी. इस साल होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा से संबंधित नियमों की घोषणा कर दी गयी है. कार्मिक मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक नियम विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर आधारित हैं. मंत्रालय ने फैसला किया है कि उम्मीदवारों को […]

सिविल सर्विस परीक्षा की देने वाले उम्मीदवारों को इस साल भी सीसैट की परीक्षा देना होगी. इस साल होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा से संबंधित नियमों की घोषणा कर दी गयी है. कार्मिक मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक नियम विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर आधारित हैं. मंत्रालय ने फैसला किया है कि उम्मीदवारों को सीसैट यानी जनरल स्टडीज की परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में एप्टीट्यूड टेस्ट से सवाल पूछे जाते हैं. यह एक क्वालिफाइंग पेपर है. इसमें उम्मीदवारों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाना होता है. वहीं, सीसैट के इंगलिश टेस्ट से जुड़े इंगलिश लैंग्वेज कंप्रीहेंसन स्किल के हिस्से को इस बार भी अलग रखने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल भी बाद इंगलिश लैंग्वेज कंप्रीहेंसन स्किल को पेपर से अलग रखा गया था. पिछले साल सीसैट हटाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने बड़ा आंदोलन किया था. इस आंदोलन में मुख्यत: हिंदी भाषी क्षेत्रों के स्टूडेंट्स शामिल थे. इसके बाद सरकार ने इस पेपर से इंगलिश के एक हिस्से हटानी की घोषणा की और एक विशेषज्ञ समिति भी गठित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें