11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक से दिया ट्रैफिक जागरूकता का संदेश

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड फोटो….राज वर्मा….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीयातायात पुलिस की ओर से चलाये जा रहे ट्रैफिक जागरूकता अभियान परिवर्तन के तहत बुधवार को कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड के छात्रों ने सीएमपीडीआइ गेट व अलबर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ नाटक पेश किया. जागरूकता का संदेश दिया. बच्चों ने दुर्घटना जान खाये जात.. नाटक […]

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड फोटो….राज वर्मा….देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीयातायात पुलिस की ओर से चलाये जा रहे ट्रैफिक जागरूकता अभियान परिवर्तन के तहत बुधवार को कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड के छात्रों ने सीएमपीडीआइ गेट व अलबर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ नाटक पेश किया. जागरूकता का संदेश दिया. बच्चों ने दुर्घटना जान खाये जात.. नाटक में दुर्घटना के कारणों और उससे बचने के तरीकों का मंचन किया. युवा पीढ़ी को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ अभिभावकों की भूमिका पर भी फोकस किया गया. बच्चों ने अभिभावकों को पावर बाइक और मोबाइल न देने के संदेश दिये. नाटक में सुशांत, राहुल, शक्ति, अरूप, अविनाश आदि बच्चों ने हिस्सा लिया. प्राचार्या नीता पांडेय ने कहा कि यातायात पुलिस का यह अभियान बेहद अनूठा और कारगर है. ऐसा प्रयास न सिर्फ जागरूकता फैलायेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को एक नयी दिशा देगा. मौके पर उप प्राचार्य शशिभूषण सिंह, डॉ बीके पांडेय, विनोद कुमार सिंह व गौतम नायक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें