14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटा बाबू के साथ मारपीट

खलारी : खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डकरा कांटाघर पर सोमवार की रात कुछ लोगों ने धावा बोला. रात करीब आठ बजे दो मोटरसाइकिल पर आये छह लोगों ने कांटाघर पहुंचते ही कांटा बाबू आशीष उरांव के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनका कहना था कि बंदी के दिन भी कांटाघर खोल कर रखते हो. उन्होंने […]

खलारी : खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डकरा कांटाघर पर सोमवार की रात कुछ लोगों ने धावा बोला. रात करीब आठ बजे दो मोटरसाइकिल पर आये छह लोगों ने कांटाघर पहुंचते ही कांटा बाबू आशीष उरांव के साथ मारपीट शुरू कर दी.

उनका कहना था कि बंदी के दिन भी कांटाघर खोल कर रखते हो. उन्होंने कांटाघर बंद रखने को कहा. इसी बीच वहां पहुंचे सीआइएसएफ के जवान के साथ भी धक्का मुक्की की गयी. दहशत फैलाने के लिए उन्होंने वजन घर पर फायरिंग भी की. फायरिंग करने के बाद वे भाग निकले. घटना के बाद खलारी पुलिस तथा सीआइएसएफ के जवान डकरा कांटाघर पहुंचे. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

इधर, चर्चा है कि पीएलएफआई के उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है, जबकि पुलिस मान रही है कि किसी शरारती तत्व का इसमें हाथ है. वह पीएएलएफआई उग्रवादियों का हाथ होने से इनकार कर रही है. ज्ञात हो कि सोमवार को भूमि अधिग्रहण बिल तथा महंगाई के विरोध में पीएलएफआई ने बंद बुलाया था, लेकिन खलारी में बंद का कोई प्रभाव नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें