14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवकाश कालीन बाइबिल पाठशाला 25 से

… चर्च के दो समाचारसंवाददाता, रांचीजीइएल चर्च हेड क्वार्टर कांग्रीगेशन की अवकाश कालीन बाइबिल पाठशाला 25 मई से पांच जून तक होगी. इसका विषय ‘अपने उजियाले को दूसरों के सामने चमकने दो’ रखा गया है. कक्षाएं सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक बेथेसदा बालिका उवि में होंगी. इस वर्ष बाइबिल के महत्वपूर्ण पात्र, बाइबिल के […]

… चर्च के दो समाचारसंवाददाता, रांचीजीइएल चर्च हेड क्वार्टर कांग्रीगेशन की अवकाश कालीन बाइबिल पाठशाला 25 मई से पांच जून तक होगी. इसका विषय ‘अपने उजियाले को दूसरों के सामने चमकने दो’ रखा गया है. कक्षाएं सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक बेथेसदा बालिका उवि में होंगी. इस वर्ष बाइबिल के महत्वपूर्ण पात्र, बाइबिल के पुराना व नया नियम, मार्टिन लूथर के कैटेकिज्म, कलीसियाई ज्ञान व जीइएल चर्च के इतिहास के बारे में बताया जायेगा. आयोजन में रांची यूथ फेलोशिप के 70- 80 वोलंटियर्स शामिल रहेंगे. इन्हें 17 व 24 मई पादरी सीमांत तिर्की, पादरी अनूप जॉली भेंगरा, पादरी निरल बागे, पादरी प्रमोदचंद लकड़ा, सोमेश्वर प्रसाद व अन्य संबंधित जानकारियां देंगे. यह जानकारी अध्यक्ष आश्रय एक्का ने दी.(फोटो सुनील)संडे स्कूल शिक्षक कुन्नूर में ले रहे प्रशिक्षणसंवाददाता, रांचीजीइएल चर्च की विभिन्न मंडलियों के 13 संडे स्कूल शिक्षक व शिक्षिकाएं कुन्नूर में आयोजित इंडिया संडे स्कूल यूनियन के प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे हैं. प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के संडे स्कूल शिक्षक – शिक्षिकाएं हिस्सा ले रहे हैं. इनमें उज्जवल डांग, विनय जोजो, जोसफिन सांगा, स्वर्णलता बिलुंग, आशिष लुगुन, बापी मिशेल, नेहा, एनी लकड़ा, ज्योति तोपनो, राजन तोपनो, तरुन तिर्की, धीरज हेमरोम व सत्य प्रकाश सुरीन शामिल हैं. उन्होंने रविवार को झारखंडी संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस शिविर का समापन 19 मई को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें