अस्पताल परिसर में हंगामाखलारी. खलारी थाना क्षेत्र के नयाधौड़ा निवासी आशिक अंसारी (35) की मौत बिजली के खंभे से गिर कर हो गयी. घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि आशिक निजी तौर पर बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था.सोमवार को वह बिजली मरम्मत के लिए केडी ओल्ड कॉलोनी के समीप सीढ़ी के सहारे एक खंभे पर चढ़ा. पैर फिसलने की वजह से वह गिर पड़ा. उसे तत्काल डकरा स्थित एनके एरिया केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकोंे ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशिक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण क्रोधित हो गये. उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया. परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव नहीं ले जा रहे थे. बाद में पुलिस, ग्रामीण व श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें तय हुआ कि परिजन को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा तथा प्रति माह साढ़े चार हजार रुपये भरण पोषण के लिए परिजनों को दिया जायेगा.इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. वार्ता में थाना प्रभारी सतीश कुमार, कांग्रेस नेता राजेश सिंह, श्रमिक नेता अब्दुल्ला अंसारी, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, शैलेश सिंह व विक्की सिंह सहित अन्य शामिल थे, उधर, आशिक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में कमाने वाला वह अकेला था. उसकी एक बेटी तथा दो बेटा है.
खंभे से गिर कर बिजली मिस्त्री की मौत
अस्पताल परिसर में हंगामाखलारी. खलारी थाना क्षेत्र के नयाधौड़ा निवासी आशिक अंसारी (35) की मौत बिजली के खंभे से गिर कर हो गयी. घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि आशिक निजी तौर पर बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था.सोमवार को वह बिजली मरम्मत के लिए केडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement