टशन 2015 का फाइनल मुकाबला हुआफोटो ::: लाइफ रिपोर्टर @ रांची द लीजेंडस ऑफ झारखंड के तत्वावधान में रविवार को टशन 2015 फाइनल (सोलो डांस प्रतियोगिता) का आयोजन होटल शिवानी इंटरनेशनल में हुआ. स्व. गोविंद देव ब्रह्मचारी की याद में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन सुभाष चंद्र सिंह ने किया. 26 प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने फिल्मी गीतों पर सोलो डांस पेश किये. संस्था के अध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 450 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को मंच प्रदान करना है, जिससे उनकी प्रतिभा सामने आये. ……………..ये बने विजेताफाइनल में जूनियर वर्ग में 11 व सीनियर वर्ग में 15 प्रतिभागी शामिल हुए. जूनियर वर्ग में प्रथम , द्वितीय व तृतीय रहे. वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम , द्वितीय व तृतीय रहे. जज की भूमिका ए बनर्जी, प्रदीप गुरुम व विक्रम क्षेत्रि ने निभायी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मेयर अशोक कुमार सिंह, ऋतु सिंह, सागर थापा, विनोद गुरुम, पृथ्वी उपस्थित थे.
बच्चों ने किया सोलो डांस, जीते पुरस्कार
टशन 2015 का फाइनल मुकाबला हुआफोटो ::: लाइफ रिपोर्टर @ रांची द लीजेंडस ऑफ झारखंड के तत्वावधान में रविवार को टशन 2015 फाइनल (सोलो डांस प्रतियोगिता) का आयोजन होटल शिवानी इंटरनेशनल में हुआ. स्व. गोविंद देव ब्रह्मचारी की याद में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन सुभाष चंद्र सिंह ने किया. 26 प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement