जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, अधिकतम तापमान 40 के करीबआर्द्रता 79% तक पहुंचालाइफ रिपोर्टर @ रांचीगरमी से राजधानी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चला गया है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच गया है. अगले तीन-चार दिनों तक स्थिति ऐसी ही रहने की उम्मीद है. इसका असर जनजीवन पर दिख रहा है. छुट्टी के दिनों में भी दोपहर में सड़कें सुनी हो जा रही है. पेय पदार्थों के ठेले पर भीड़ दिख रही है. धूप से परेशान लोग छतरी का सहारा ले रहे हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक है. शनिवार की रात 3.30 बजे अधिकतम आर्द्रता 79% रहा………………………और बढ़ेगा पारा मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि 16 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास हो सकता है. न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री तक हो सकता है. इस दौरान आकाश में बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ कहीं-कहीं छीटे भी पड़ सकते हैं. ………………गरम हवाओं का असर उत्तर भारत का पूरा इलाका गरमी से तप रहा है. इसका असर झारखंड पर भी है. उधर से आनेवाली गरम हवाओं का असर बिहार और उत्तर प्रदेश से लगे राज्यों में है. पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर चल रहा है. इलाहाबाद का तापमान 43 डिग्री सेसि के पार चला गया है. अन्य शहरों में तापमान का हालशहरन्यूनतम अधिकतम रांची24.538.4 जमशदेपुर 3827धनबाद 3625बोकारो 3626 मेदिनीनगर25.641.0 गढ़वा24.841.5 हजारीबाग24.039.0
BREAKING NEWS
उफ्फ ! रांची की गर्मी
जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, अधिकतम तापमान 40 के करीबआर्द्रता 79% तक पहुंचालाइफ रिपोर्टर @ रांचीगरमी से राजधानी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चला गया है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास पहुंच गया है. अगले तीन-चार दिनों तक स्थिति ऐसी ही रहने की उम्मीद है. इसका असर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement