13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ पर चढ़ कर जान देने जा रहे थे अभियंता

प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंताओं का प्रदर्शन तसवीर भी है, ट्रैक पर डाली गयी हैरांची . गुजरे चार दिनों से राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंताओं ने रविवार को आत्मदाह का प्रयास किया. प्रदर्शन कर रहे दो युवा अभियंता लल्लन कुमार और राहुल कुमार दिन के […]

प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंताओं का प्रदर्शन तसवीर भी है, ट्रैक पर डाली गयी हैरांची . गुजरे चार दिनों से राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंताओं ने रविवार को आत्मदाह का प्रयास किया. प्रदर्शन कर रहे दो युवा अभियंता लल्लन कुमार और राहुल कुमार दिन के करीब तीन बजे सड़क किनारे लगे पेड़ पर चढ़ कर कूदने की तैयारी में थे. दोनों पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करने लगे. हालांकि वहां मौजूद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए युवा अभियंताओं को पेड़ पर चढ़ने से रोका. बाद में प्रदर्शन कर रहे अभियंताओं और प्रशासन के बीच बहस हुई. सोमवार को विभागीय मंत्री और सचिव से वार्ता के आश्वासन के बाद अभियंता शांत हुए. मालूम हो कि झारखंड राज्य प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंता संघ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर रहा है. अभियंताओं द्वारा सितंबर 2014 से अप्रैल 2015 तक मानदेय भुगतान करने, सेवा अवधि का विस्तार करने समेत अन्य मांगे की जा रही है. प्रदर्शन में राज्य भर के अलग-अलग जगहों से आये 144 प्रखंड लोक स्वास्थ्य अभियंता शामिल हैं. मौके पर अशोक कुमार, राकेश श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार समेत अन्य प्रदर्शनकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें