कुआलालंपुर. मलयेशिया की 116 वर्षीय एक महिला के बारे में माना जा रहा है कि वह विश्व की सबसे वृद्ध जीवित महिला है. इतनी अधिक आयु के बावजूद उस महिला का दावा है कि उसकी आंखों की रोशनी स्पष्ट है और उसे सुनने के लिए किसी उपकरण की जरूरत नहीं पड़ती. जोहोर स्थित बातू पाहत निवासी याती मुसदी का जन्म 27 अप्रैल, 1899 में हुआ था. इसके अनुसार उसकी आयु 116 वर्ष है और इसलिए वह विश्व की सबसे वृद्ध जीवित व्यक्ति है.विश्व की सबसे वृद्ध जीवित व्यक्ति घोषित होने के कुछ ही दिन बाद अमेरिका निवासी गरट्रूडे वीवर का निधन हो गया. उनके निधन के बाद विश्व के सबसे अधिक समय जीवित रहने वाले व्यक्तियों की निगरानी रखने वाले लॉस एंजिलिस स्थित गेरोंटोलॉजी रिसर्च ग्रुप ने 115 वर्षीय जेरेलिन टैली को उनके स्थान पर सबसे वृद्ध जीवित व्यक्ति घोषित कर दिया. यद्यपि नेशनल रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट आफ मलेशिया रिकार्ड्स के अनुसार मुसदी की आयु 116 वर्ष है. मुसदी के किसी पुरानी बीमारी से पीडि़त होने की जानकारी नहीं है और उनकी स्मृति अभी भी सही है क्योंकि उन्हें पूर्व की कई घटनाएं याद हैं.
BREAKING NEWS
विश्व की सबसे वृद्ध महिला 116 वर्ष की याती!
कुआलालंपुर. मलयेशिया की 116 वर्षीय एक महिला के बारे में माना जा रहा है कि वह विश्व की सबसे वृद्ध जीवित महिला है. इतनी अधिक आयु के बावजूद उस महिला का दावा है कि उसकी आंखों की रोशनी स्पष्ट है और उसे सुनने के लिए किसी उपकरण की जरूरत नहीं पड़ती. जोहोर स्थित बातू पाहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement