रांची: गणोश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भगवान गणोश व मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. रांची में रह रहे महाराष्ट्र के लोगों में खासा उत्साह का माहौल देखा गया. उन्होंने घर को अल्पना समेत फूल-पत्ती से आकर्षक ढंग से सजाया. भगवान की पूजा कर उन्हें मोदक चढ़ाये. दक्षिण भारत के लोगों ने भी भगवान गणोश की पूजा की. मेकन-सेल इम्प्लाइ एसोसिएशन के बैनर तले सेटेलाइट कॉलोनी के सामुदायिक भवन में भगवान गणोश की पूजा की गयी. एसोसिएशन के सचिव पी पाणी ने बताया कि तेलगु समाज द्वारा 32 वर्षो से पूजा की जा रही है.
मेकन सामुदायिक भवन में उड़िया भाषियों के संगठन सागरिका द्वारा भी पूजा की गयी. यहां मंगलवार की शाम में प्रतिमा का विसजर्न बटन तालाब में किया जायेगा. पूजा में मेकन के सीएमडी एके त्यागी, केके राव, इडी इंचार्ज आरडीसीआइएस सेल, एमएन शरीफ,डॉ पिनाक पाणी, डॉ जेएस राव, एमआर कुमार, बाला शुभाकर, लक्ष्मी नारायणण, एन शिव कुमार, डीके राव,आर एन राजू, डी रेड्डी सहित अन्य का सहयोग रहा.
श्रीमती डीके राव की देखरेख में पूजा हुई. श्री कुमार ने कहा कि भगवान से तेलगांना विवाद का निबटारा जल्द हो, इसके लिए कामना की गयी. हरिओम शॉपिंग कंप्लेक्स के बीचो बीच भी भगवान गणोश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. कांप्लेक्स को आकर्षक तरीके से सजाया गया. मौके पर संजय सिंह, गुड्ड तिवारी, सुनील जैन, तोदीजी, संजय कश्यप, प्रभु सिंह, सोनी कुमार आदि मौजूद थे.