Advertisement
दुर्घटना में युवक की हुई मौत भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव
डोरंडा इंस्पेक्टर इंद्रमणी चौधरी, जवान उमेश तुरी सहित कई जवान घायल स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग की कार रोकी पुलिस ने सुरक्षित निकाला लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के बिशप स्कूल के निकट शनिवार की रात डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार अंकित […]
डोरंडा इंस्पेक्टर इंद्रमणी चौधरी, जवान उमेश तुरी सहित कई जवान घायल
स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग की कार रोकी पुलिस ने सुरक्षित निकाला
लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के बिशप स्कूल के निकट शनिवार की रात डिवाइडर से टकरा कर बाइक सवार अंकित राणा (20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रिम्स भेज दिया, लेकिन रिम्स में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंकित राणा डोरंडा थाना के मंदिर लेन का रहने वाला था. वह जैपकर्मी का इकलौता पुत्र था.
अंकित राणा की मौत की जानकारी मिलने पर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने टायर में आग लगा कर सड़क जाम कर दी. इसके बाद सड़क से डिवाइडर हटाने और स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल को बुलाने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर डोरंडा थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की किसी बात को मानने से इनकार कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर सहित चुटिया थाना प्रभारी विजय सिंह और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन सिंह भी वहां पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोगों को समझा- बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया. हटिया डीएसपी के आश्वासन पर लोग मान भी गये. लेकिन फिर रात करीब 11.30 बजे जैसे ही पुलिस पदाधिकारी वहां से निकलने लगे, भीड़ में से कुछ लोग राजेंद्र चौक पहुंच गये.
यहां दोबारा आग लगा कर सड़क जाम कर दी. यहां गुस्साये लोगों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. इसमें डोरंडा इंस्पेक्टर इंद्रमणी चौधरी, क्यूआरटी का जवान उमेश तुरी सहित अन्य जवान घायल हो गये. इसी दौरान राजेंद्र चौक से स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता गुजर रहे थे. उनकी कार को आक्रोशित लोगों ने घेर लिया. वहां मौजूद पुलिस ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित बाहर निकला. इसके बाद भीड़ पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद वहां से भीड़ हटी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां पर डिवाइडर में टकराने से अंकित राणा की मौत हुई, वहां पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. सड़क के किनारे रोशनी की व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही डिवाइडर में भी कोई साइन नहीं है, जिससे रात में यह पता चला सके कि डिवाइडर है. इस वजह से बाइक और कार सवार डिवाइडर से टकरा जाते हैं.
अनुसार अंकित राणा ने हेलमेट नहीं पहना था. डिवाइडर पर टकराने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. डोरंडा इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले में वरीय अधिकारियों से विचार करने के बाद अलग से केस दर्ज किया जायेगा. पुलिस पर हमला करनेवालों पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement