रांची : कोल इंडिया ने केंद्र सरकार को अवगत कराया है कि मजदूर यूनियनों के हड़ताल से उत्पादन प्रभावित होगा. यूनियनों ने 23 सितंबर से तीन दिनों की हड़ताल करने का निर्णय लिया है. कोल इंडिया 11 सितंबर को मजदूर प्रतिनिधियों से बात करेगी. उनसे हड़ताल में नहीं जाने का आग्रह किया जायेगा.
यूनियनों की ओर से कोल इंडिया का शेयर बेचने का विरोध किया जा रहा है. कोयला मंत्रलय ने तय किया है कि कोल इंडिया का पांच फीसदी शेयर बेचा जायेगा. कोल इंडिया में सरकार की 90 फीसदी हिस्सेदारी है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय शेयर बेचने से प्राप्त राशि का निवेश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में करेगी.
एजेंडा मीटिंग कल
सीसीएल प्रबंधन के साथ आरसीएमएस की एजेंडा मीटिंग मंगलवार को होगी. बैठक जीएम (आइआर) के साथ होगी. आरसीएमएस नेता सुभाशीष चटर्जी के अनुसार 19 मुद्दों पर चर्चा होगी.