मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. यह घटना पश्चिमी मिदनापुर जिले के पिंगला में हुई. पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘अब तक 11 झुलसे हुए शव बरामद हुए हैं. चार घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.’ जिला पुलिस अधीक्षक बी घोष ने विस्फोट के कारणों पर कहा, ‘हम इसकी जांच कर रहे हैं. संभवत: पटाखा निर्माण के समय कुछ गड़बड़ी हुई.’ अधिकारियों ने बताया कि शव बुरी तरह झुलस गये हैं और यहां तक कि उनके महिला या पुरुष होने की पहचान करना भी मुश्किल है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव मिदनापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाये गये हैं. पुलिस ने बताया कि यह पटाखा कारखाना अवैध था और आग बुधवार रात 10 बजने से कुछ देर पहले लगी. इसने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. इसके अनुसार हादसे के शिकार सभी लोग इसी कारखाने में काम करते थे, जिन्हें मुर्शिदाबाद जिले से यहां काम करने के लिए लाया गया था. पुलिस ने कारखाने से संबंधित मकान के मालिक रंजन मैती को गिरफ्तार कर लिया है और विस्फोट के संबंध में एक अन्य व्यक्ति की तलाश कर रही है. इसने कहा कि पुलिस पिंगला के अतिरिक्त साबंग और बालीचक जैसे आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की अन्य पटाखा इकाइयों का पता लगा रही है. इस बीच, सीआइडी सूत्रों ने कोलकाता में बताया कि सीआइडी टीम पिंगला जा रही है और केंद्रीय फॉरेंसिक टीम वहां पहुंच चुकी है.
BREAKING NEWS
अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट से 11 लोगों की मौत
मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. यह घटना पश्चिमी मिदनापुर जिले के पिंगला में हुई. पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘अब तक 11 झुलसे हुए शव बरामद हुए हैं. चार घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है.’ जिला पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement