11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में नामांकन के लिए कॉलेजों में मिल रहे फार्म

रांची. राजधानी के अंगीभूत व इंटर कॉलेजों में इंटरमीडिएट तीनों संकाय में नामांकन के लिए फार्म की बिक्री शुरू कर दी गयी है. कॉलेज की वेबसाइट के साथ-साथ काउंटर से भी फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है. अधिकतर कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन मैट्रिक में प्राप्त अंक के आधार पर होगा. कुछ कॉलेजों में नामांकन […]

रांची. राजधानी के अंगीभूत व इंटर कॉलेजों में इंटरमीडिएट तीनों संकाय में नामांकन के लिए फार्म की बिक्री शुरू कर दी गयी है. कॉलेज की वेबसाइट के साथ-साथ काउंटर से भी फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है. अधिकतर कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन मैट्रिक में प्राप्त अंक के आधार पर होगा. कुछ कॉलेजों में नामांकन के लिए टेस्ट लिया जायेगा. मारवाड़ी कॉलेज मारवाड़ी कॉलेज दोनों प्रभाग में इंटर में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण पांच मई से शुरू है. फॉर्म की कीमत 300 रुपये है. इंटर कॉलेज के प्रो. इंचार्ज प्रो एएन शाहदेव ने बताया कि फॉर्म कॉलेज काउंटर से 10 से 1.30 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. कॉलेज में इंटरमीडिएट स्तर पर कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. रांची महिला कॉलेज रांची महिला कॉलेज में इंटरमीडिएट स्तर पर कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकाय की पढ़ाई होती है.फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म साइंस प्रभाग के काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है. भरा हुआ फॉर्म 11 मई से जमा लिया जयेगा. नामांकन के लिए लिस्ट जून में जारी होगी, जबकि कक्षा 15 जून से चलेगी. डोरंडा कॉलेज डोरंडा डोरंडा कॉलेज डोरंडा में इंटरमीडिएट में सामान्य व ओबीसी में प्रथम श्रेणी में पास विद्यार्थी का सीधा नामांकन लिया जायेगा. एससी-एसटी में 55 फीसदी अंक वाले विद्यार्थी सीधा नामांकन ले सकते हैं. विद्यार्थी कॉलेज कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. जेएन कॉलेज धुर्वा जेएन कॉलेज धुर्वा में इंटरमीडिएट स्तर पर कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकाय की पढ़ाई होती है.कॉलेज में नामांकन के लिए फॉर्म 10 मई से मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें