13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम को मिले मात्र 13 जवाब, 410 पीत पत्र भेजे

शकील अख्तर रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से भेजे गये पीत पत्रों का जवाब नहीं मिलने से सीएम ने नाराजगी जतायी है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने विभागों को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. पीत पत्रों पर कार्रवाई करने और एक माह में इसकी जानकारी देने को कहा है. पत्र […]

शकील अख्तर
रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से भेजे गये पीत पत्रों का जवाब नहीं मिलने से सीएम ने नाराजगी जतायी है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने विभागों को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है.
पीत पत्रों पर कार्रवाई करने और एक माह में इसकी जानकारी देने को कहा है. पत्र के साथ विभिन्न विभागों को भेजे गये पीत पत्र, रिमाइंडर और विभाग से मिले जवाब की सूची भी उपलब्ध करायी है.
37 विभागों को भेजे गये थे पीत पत्र : सूची से जानकारी मिलती है कि मुख्यमंत्री सचिवालय ने 37 विभागों को कुल 410 पीत पत्र भेजे थे. पीत पत्रों पर की गयी कार्रवाई की जानकारी के लिए 193 रिमाइंडर भेजे गये थे. इसके बदले सिर्फ 13 का ही जवाब मुख्यमंत्री सचिवालय को मिला. सर्वाधिक 58 पीत पत्र गृह विभाग को भेजे गये थे.
इसके अलावा कार्मिक को 34, पथ निर्माण विभाग को 33 और ऊर्जा विभाग को 30 पीत पत्र भेजे गये थे.गृह विभाग को सबसे अधिक रिमाइंडर : यही नहीं, गृह विभाग को 28, कार्मिक को 18, पथ निर्माण को 20 और ऊर्जा विभाग को 12 रिमाइंडर भेजे गये. पर गृह और कार्मिक विभाग ने सिर्फ दो-दो पीत पत्रों पर की गयी कार्रवाई की ही जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजी. पथ निर्माण और ऊर्जा विभाग ने सिर्फ एक-एक पीत-पत्रों के सिलसिले में ही की गयी कार्रवाई की जानकारी भेजी. सरकार के 27 विभागों ने रिमाइंडर के बावजूद मुख्यमंत्री को पीत-पत्रों पर की गयी कार्रवाई की जानकारी नहीं दी.
मुख्यमंत्री ने जतायी नाराजगी
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने विभागीय सचिवों को भेजे गये पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री सचिवालय से गये पीत-पत्रों की प्राप्ति की सूचना और इन पर की गयी कार्रवाई की जानकारी नहीं दी जा रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सीएम ने नाराजगी का इजहार किया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि तीन दिनों के अंदर पीत-पत्रों की प्राप्ति, 15 दिनों में की जा रही कार्रवाई की और एक माह में की गयी कार्रवाई की सूचना मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें