Advertisement
ड्रेनेज के लिए चार कंपनियां आगे आयीं
रांची : राजधानी के प्रस्तावित सिवरेज ड्रेनेज परियोजना के लिए चार कंपनियों ने रुचि दिखायी है. मंगलवार को मेयर कक्ष में खोले गये टेंडर में एलएंडटी, सिंप्लेक्स, एसएसजी व ज्योति कंपनी के कागजातों को जांच के लिए कंसल्टेंट मैनहर्ट को दिया गया. कंसल्टेंट इन सभी कंपनियों के कागजातों की जांच कर अब 21 मई को […]
रांची : राजधानी के प्रस्तावित सिवरेज ड्रेनेज परियोजना के लिए चार कंपनियों ने रुचि दिखायी है. मंगलवार को मेयर कक्ष में खोले गये टेंडर में एलएंडटी, सिंप्लेक्स, एसएसजी व ज्योति कंपनी के कागजातों को जांच के लिए कंसल्टेंट मैनहर्ट को दिया गया. कंसल्टेंट इन सभी कंपनियों के कागजातों की जांच कर अब 21 मई को अपनी रिपोर्ट निगम अधिकारियों को देगा. तत्पश्चात 25 मई को टेंडर कमेटी की बैठक होगी.
त्रहिमाम : नहीं सुधर रही बिजली आपूर्ति
रांची : राजधानी की बिजली लोगों को पानी के लिए भी तरसा रही है. बिजली की खराब स्थिति के कारण डैम में फिल्टरेशन का काम नहीं हो पा रहा है. इस वजह से पूरे शहर में पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही है. अनियमित जलापूर्ति से लोग परेशान हैं. सोमवार को बूटी जलागार में पांच घंटों से अधिक समय तक बिजली कटी रही.
इससे मंगलवार को शहर के बड़े इलाके में पानी की सप्लाई नहीं की जा सकी. रूक्का जलागार के कार्यपालक अभियंता एके सिंह कहते हैं : बिजली नहीं होने पर पानी सप्लाई की परेशानी स्वाभाविक है. बिना बिजली के पानी की सप्लाई नहीं की जा सकती है. जैसे-जैसे बिजली की स्थिति ठीक होगी, वैसे-वैसे पानी की सप्लाई नियमित होती जायेगी.
महज पांच से छह घंटे ही मिल रही है बिजली
रांची : राजधानी में बिजली संकट बरकरार है. हटिया ग्रिड से बिजली की अनियमित आपूर्ति की जा रही है. दूसरी ओर नामकुम ग्रिड से भी शाम में रोजाना छह बजे से रात 10 बजे तक कोकर शहरी, विकास, कोकर ग्रामीण, टाटीसिल्वे फीडर से बिजली की कटौती की जा रही है. हटिया से जुड़े इटकी रोड, कटहल मोड़, रातू सहित बड़े इलाके में उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि उन्हें मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली मिल रही है. विभाग के अभियंताओं का कहना है कि हटिया ग्रिड में आयी गड़बड़ी के कारण ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी हुई है.
इधर हटिया ग्रिड में शनिवार को जमशेदपुर से आये पावर ट्रांसफारमर का चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे 10 मई से बिजली आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है. दूसरा ट्रांसफारमर यहां रामचंद्रपुर ग्रिड से आ रहा है. देर रात तक वह हटिया ग्रिड नहीं पहुंचा था. इस ट्रांसफारमर से 15 मई से बिजली आपूर्ति शुरू कर दिये जाने की उम्मीद है.
सर्वाधिक प्रभावित इलाके
कांके रोड, कांके, पिठौरिया, रातू रोड, रातू, काठीटांड़, न्यू पिर्रा, डोरंडा, हिनू, एचइसी, तुपुदाना, धुर्वा, पंडरा, इटकी रोड, हरमू, इटकी रोड, कडरू, अशोक नगर, अशोक विहार, हिंदपीढ़ी, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डिबडीह, बाइपास रोड और आस पास के बड़े इलाके.
इनकी देखरेख में काम
निदेशक अतुल कुमार, महाप्रबंधक यूएस राय, अधीक्षण अभियंता विद्या सागर सिंह, कार्यपालक अभियता अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी प्रतिदिन ग्रिड आकर कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement