11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरवार में कायाकल्प परिसर का शिलान्यास

कंपनी राज्य में प्रदूषण मुक्त खनन करना चाहती है : मंत्री संवाददाता, पिपरवार/ रांची सीसीएल ने पिपरवार में कायाकल्प कॉम्प्लेक्स के निर्माण का निर्णय लिया है. यहां कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी. अभी कंपनी करीब 30 तरह की योजना का संचालन सीएसआर के तहत कर रही है. […]

कंपनी राज्य में प्रदूषण मुक्त खनन करना चाहती है : मंत्री संवाददाता, पिपरवार/ रांची सीसीएल ने पिपरवार में कायाकल्प कॉम्प्लेक्स के निर्माण का निर्णय लिया है. यहां कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी. अभी कंपनी करीब 30 तरह की योजना का संचालन सीएसआर के तहत कर रही है. इसकी आधारशिला केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने सोमवार को रखी. श्री गोयल ने कहा कि कंपनी राज्य में प्रदूषण मुक्त खनन करना चाहती है. अगले दो साल में कर्मियों के लिए 300 करोड़ खर्च कर बेहतर शौचालय युक्त 41 हजार मकानों को दुरुस्त किया जायेगा. सीसीएल ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के लिए 11540 शौचालय का निर्माण 31 जुलाई तक पूरा कर लेगी. श्री गोयल ने कहा कि कोयला की खदानों को इ-ऑक्सन के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ खनन के लिए देने का केंद्र सरकार ने संकल्प लिया है. इससे मिलने वाली राशि का खर्च स्थानीय क्षेत्रों में होगा. सीसीएल के गोपाल सिंह ने पिपरवार रेलवे परियोजना दिसंबर माह तक पूरा कर लिये जाने का भरोसा दिलाया. सीआइएल चेयरमेन एस भट्टाचार्य ने भी विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन पिपरवार जीएम चरण सिंह ने किया.इको पार्क का उदघाटन मंत्री ने पिपरवार में इको पार्क उदघाटन किया. मंत्री ने पिपरवार परियोजना के लिए जमीन देने वाले बुजुर्ग विस्थापितों को सम्मानित किया. मंडेर स्कूल में पढ़ रहे सीसीएल द्वारा गोद लिए 78 बच्चों को श्री गोयल ने उपहार दिया. जीभ से पेंटिंग बनाने वाले एक नि:शक्त बच्चे को मंत्री ने निजी तौर पर पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें