13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कॉलेजों की ग्रेडिंग समीक्षा के लिए समिति गठित होगी

ग्रेडिंग समिति की रिपोर्ट की करेगी समीक्षावरीय संवाददातारांची. राज्य के 130 वित्तरहित इंटर कॉलेजों की ग्रेडिंग की समीक्षा के लिए मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से समिति का गठन किया जायेगा. विभागीय प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने अपनी सहमति दे दी है. पूर्व में तत्कालीन शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने ग्रेडिंग समीक्षा […]

ग्रेडिंग समिति की रिपोर्ट की करेगी समीक्षावरीय संवाददातारांची. राज्य के 130 वित्तरहित इंटर कॉलेजों की ग्रेडिंग की समीक्षा के लिए मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से समिति का गठन किया जायेगा. विभागीय प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने अपनी सहमति दे दी है. पूर्व में तत्कालीन शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने ग्रेडिंग समीक्षा के लिए समिति बनाने पर सहमति दी थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण समिति की अधिसूचना जारी नहीं हो पायी थी. यह समिति, ग्रेडिंग कमेटी की रिपोर्ट की समीक्षा कर अपनी अनुशंसा देगी. गौरतलब है कि गे्रडिंग कमेटी ने 25 बिंदुओं पर इंटर कॉलेजों की जांच की थी. इसके लिए 400 अंक निर्धारित किये गये थे. अधिकतम 280 तथा न्यूनतम 80 अंक तक इंटर कॉलेजों को मिला है. जानकारी के अनुसार प्रस्तावित समिति के अध्यक्ष मानव संसाधन विकास विभाग के संयुक्त सचिव होंगे. इसमें अवर सचिव माध्यमिक शिक्षा, आरडीडीइ दक्षिणी छोटानागपुर रांची, उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा, उप निदेशक उच्च शिक्षा, डीइओ रांची सदस्य के रूप में रहेंगे. समिति की समीक्षा रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार इन कॉलेजों की बेहतरी के लिए निर्णय ले सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें