रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों ने चार मई को झारखंड बंद बुलाया है. बंद की पूर्व संध्या पर रांची सहित राज्य के कई इलाकों में मसाल जुलूस निकाला गया. बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. विपक्षी दलों ने व्यवसायियों और आम लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की है.
बंद में शामिल दल : झाविमो, राजद, वामदल, जदयू, वामदल, माकपा, सीटू, प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ, पेट्रोल ऑटो चालक संघ,झारखंड कामगार संघ, जन जागृति युवा मंच , झारखंड छात्र संघ, मुसलिम यूथ फेडरेशन,अनुसूचित जाति महासभा.
इनका भी समर्थन : कांग्रेस, झामुमो
झारखंड बंद आज, बंद रहेंगे स्कूल
रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से चार मई को झारखंड बंद बुलाया गया है. इसको लेकर दलों ने तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार की सुबह कार्यकर्ता बंद कराने को लेकर सड़क पर उतरेंगे. बंद की पूर्व संध्या पर झाविमो समेत विपक्षी दलों की ओर से अलबर्ट एक्का चौक पर मशाल जुलूस निकाला गया. साथ ही व्यवसायियों और आम लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की गयी. इधर बंद को देखते हुए अधिकतर निजी विद्यालयों ने स्कूल को बंद रखने का फैसला किया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. झाविमो, राजद, वामदलों की ओर से राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला गया. राजधानी रांची में बंद दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव समेत विभिन्न दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.
तैनात रहेंगे 1000 जवान
रांची. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में विभिन्न राजनीतिक संगठनों द्वारा चार मई को झारखंड बंद की घोषणा की गयी है. बंदी के दौरान रांची में विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इससे निबटने के लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने तैयारी पूरी कर ली है. राजधानी और इसके आस-पास के विभिन्न चौक-चौराहों में 800 पुलिस जवानों को लगाया गया है. इसके साथ ही विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर प्रदर्शनकारियों से निबटने के लिए करीब 200 पुलिस जवान को रिजर्व में रखा गया है. जिन जवानों को बंदी के दौरान हंगामा करने वालों से निबटने के लिए लगाया है, उन जवानों को रबर बुलेट से लैस किया गया है. इसके अलावा करीब 145 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.
आदिवासी सरना धर्म समाज ने किया समर्थन
रांची. आदिवासी सरना धर्म समाज ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ चार मई के बंद का समर्थन किया है. यह निर्णय रविवार को सरना टोली, हातमा स्थित सामुदायिक भवन में हुई केंद्रीय परिषद की बैठक में लिया गया. इसके अतिरिक्त सरकार से स्थानीय नीति अविलंब घोषित करने की मांग भी की गयी. निर्णय लिया गया कि चुआड़ विद्रोह के नायक रघुनाथ सिंह पातर का 181वां शहादत दिवस 23 सितंबर को मनायेंगे.
किसानों को गुमराह कर रही सरकार : राजद
प्रदेश राजद ने विपक्ष की ओर से बुलाये गये बंद का समर्थन किया है. प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रदेश के व्यवसायियों से दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है. प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण बिल पर किसानों को गुमराह कर रही है. यह अध्यादेश किसानों के लिए घातक है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर अपना विरोध जतायेंगे.
जनविरोधी है भूमि अधिग्रहण बिल : माकपा
माकपा के सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा कि केंद्र सरकार की लाया जा रहा भूमि अधिग्रहण बिल जनविरोधी है. इसके खिलाफ माकपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर अपना विरोध जतायेंगे. राज्य में बंद की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजधानी रांची के रातू रोड, एचइसी, कांके रोड, काठीटांड, नामकुम और मेन रोड में मशाल जुलूस निकाला गया.
झाविमो ने दुकानदार संघ से बंद की अपील की
रांची. झाविमो रांची महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व में रविवार को मशाल जुलूस निकाला गया. साथ ही व्यवसायी वर्ग और दुकानदार संघों से शांतिपूर्ण बंद की अपील की गयी. राजधानी के कई इलाकों में अभियान चला कर लोगों से सहयोग करने की अपील की गयी. इस अवसर पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, सुनील साहु, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव, ललित कुमार सिंह, अजरुन यादव, सच्चिदानंद, जदयू नेता संजय सहाय, छत्तर सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, झाविमो नेता दीपी गाड़ी, राम मनोज साहु, विक्रांत विश्वकर्मा, अब्दुल वाहिद, नीरज सिंह, सुनील गुप्ता, आदित्य मोनू, मनोरंजन विश्वकर्मा समेत कई लोग शामिल थे.
आज बंद रहेंगे ये स्कूल
रांची. सोमवार को राजधानी रांची में लगभग सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों के प्राचार्य ने बताया कि सोमवार को बुध पूर्णिमा की वजह से पहले से ही स्कूल बंद किया गया है. वहीं कुछ स्कूलों के प्राचार्यो का कहना था कि झारखंड बंद के कारण स्कूल को बंद रखा गया है. सरकारी स्कूलों के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है.
संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा
संत थॉमस
सेक्रेड हर्ट
संत अंथोनी
डीपीएस
लोरेटो कान्वेंट
बिशप ग्रुप
सरला-बिरला
मनन विद्या
डीएवी ग्रुप
सुरेंद्रनाथ स्कूल
स्टार इंटरनेशनल पिस्का नगड़ी व कोकर
ऑक्सफोर्ड
डीएवी धुर्वा
मनन विद्या
केराली स्कूल
फिरायालाल पब्लिक स्कूल
सच्चिदानंद स्कूल
टेंडर हर्ट स्कूल
ब्रिजफोर्ड स्कूल
कैंब्रियन स्कूल, कांके रोड
गुरुनानक स्कूल
लाला लाजपत राय
निर्मला कान्वेंट स्कूल
जेवीएम श्यामली
विवेकानंद विद्या मंदिर
चिरंजीवी पब्लिक स्कूल
मेटास एसडीए, बरियातू
यूरो किड्स अपर बाजार
आदर्श विद्या मंदिर, कोकर
जी एंड एच स्कूल
गोविंद राम कटारूका स्कूल, पुंदाग
संत स्टीफेंस स्कूल, हिनू
शारदा ग्लोबल स्कूल
ब्लूमिंग बड्स, गोशाला
फ्लोरेंस नाइट एंगल
संत मारिया प्ले स्कूल, हरमू
डीएवी बिरजानंद
गोविंद राम कट्टारूका
लिटिल विंग्स, बूटीमोड़
क्रेसेंट पब्लिक स्कूल, अलकापुरी
यूके पब्लिक स्कूल, बूटीमोड़
लिटिल एंजल, ओसी कंपाउंड
किड्स पार्क स्कूल, गांधीनगर
शेरवूड एन अकादमी ओल्ड एचबी रोड
विजन फोर्ड स्कूल हवाईनगर
लिटिल विंग्स स्कूल
केबी एकेडमी, मेन रोड
ब्लूमिंग बर्ड नर्सरी स्कूल, कांके रोड
टिनी टाट्स स्कूल, हरमू रोड
संत कोलंबस स्कूल पंडरा, हेहल व मुरगू
बिशप हार्टमैन आरागेट
हिलटॉप पब्लिक स्कूल बरियातू
फस्र्ट मार्क पब्लिक स्कूल, बरियातू रोड
लिटिल जीनियस स्कूल, बरियातू
संत फ्रांसिस स्कूल, बनहोरा
एंजल्स वर्ल्ड स्कूल मेन रोड
संत जगत स्कूल
राइस एकेडमी