Advertisement
एटीपी मशीन से 4.45 लाख लूटने का प्रयास
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के राधा गोविंद स्ट्रीट स्थित बिजली बिल जमा करने के लिए लगायी गयी एटीपी मशीन से पैसे लूटने का प्रयास किया गया. 4,45,650 रुपये लूटने के बाद विरोध को देखते हुए अपराधी ने 4,11,850 रुपये फेंक दिये और 33,800 रुपये लेकर फरार हो गया. घटना को अंजाम देने के […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के राधा गोविंद स्ट्रीट स्थित बिजली बिल जमा करने के लिए लगायी गयी एटीपी मशीन से पैसे लूटने का प्रयास किया गया. 4,45,650 रुपये लूटने के बाद विरोध को देखते हुए अपराधी ने 4,11,850 रुपये फेंक दिये और 33,800 रुपये लेकर फरार हो गया. घटना को अंजाम देने के लिए दो अपराधी बाइक सेपहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब 9.15 बजे की है, जब ऑफिस में एक अपराधी चाकू लेकर घुस गया. इसके बाद चाकू से जान मारने की धमकी देकर ऑपरेटर रवि कुमार से एटीपी मशीन की चाबी ली और मशीन से 4,45,650 रुपये निकाल कर एक थैला में लेकर भागने लगा.
घटना के बाद जब रवि कुमार ने हल्ला किया और आस-पास के लोग अपराधी का पीछा करने लगे. तब लूटपाट करने वाले अपराधी ने 4,11,850 रुपये फेंक दिये और 33,800 रुपये लेकर बाइक सवार दूसरे सहयोगी के साथ भाग निकला.
घटना को लेकर सिफीयास कंपनी के सीनियर मैनेजर विक्रम सिंह ने लोअर बाजार थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात अपराधियों के बारे पता लगाने में जुट गयी है.
विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के दौरान ऑपरेटर रवि कुमार अकेला था. तब नकाबपोश एक अपराधी हाथ में चाकू लेकर अंदर घुस गया. इसके बाद शटर नीचे गिरा कर रवि कुमार के हाथ से चाबी ली और मशीन खोल कर रुपये एक बैग में भर लिया. घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे थे.
एक लूटपाट कर रहा था जबकि दूसरा अपराधी एटीपी मशीन से थोड़ी दूर बाइक लेकर खड़ा था. विक्रम सिंह ने बताया कि सभी रुपये उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल के रुप में जमा कराये गये थे. बिजली विभाग और कंपनी के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement