तसवीर अमित देंगेसंवाददातारांची : सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज के संस्थापक बिशप लुइस वानहूक का पुण्य स्मृति दिवस (पुण्यतिथि) गुरुवार को मनाया गया. इस अवसर पर पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर में विशेष प्रार्थना समारोह का आयोजन हुआ. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि बिशप लुइस ने सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज की स्थापना बेतिया में की थी, पर यह भी छोटानागपुर में ईश्वर के चमत्कार का ही एक हिस्सा है. धर्मसमाज के विकास में रांची ने भी अपना योगदान दिया है. कार्डिनल ने कहा कि प्रार्थना में थोड़े लोग जुटे हैं पर इससे प्रार्थना का महत्व कम नहीं हो जाता है. इस अवसर पर धर्मसमाज की सुपिरियर सिस्टर रोज, सिस्टल एलिसिता एवं सिस्टर एलिस डंुगडंुग सहित अन्य उपस्थित थी. रांची के पहले धर्माध्यक्ष थे बिशप लुइसबिशप लुइस का जन्म बेल्जियम के एक प्रांत में 15 अगस्त 1870 को हुआ था. वे एक मिशनरी के रूप में रांची पहंुचे थे. उनके प्रयासों से ही सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज की स्थापना हो सकी थी. रांची में आने के बाद उन्होंने कलीसिया के विकास में अपना योगदान दिया. 30 जून 1928 में वे रांची के प्रथम धर्माध्यक्ष बने.
BREAKING NEWS
बिशप लुइस की पुण्यतिथि मनी
तसवीर अमित देंगेसंवाददातारांची : सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज के संस्थापक बिशप लुइस वानहूक का पुण्य स्मृति दिवस (पुण्यतिथि) गुरुवार को मनाया गया. इस अवसर पर पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर में विशेष प्रार्थना समारोह का आयोजन हुआ. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि बिशप लुइस ने सेक्रेड हार्ट धर्मसमाज की स्थापना बेतिया में की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement