रांची: भादो शनि अमावस्या गुरुवार को है. गुरुवार को राजधानी के विभिन्न शनि मंदिरों में भगवान शनि देव की जयंती मनायी जायेगी. इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना का भी आयोजन किया गया है. गुरुवार को शाम 4.51 तक अमावस्या है.यह अमावस्या बुधवार को शाम 3.59 बजे लग गयी. अमावस्या के दिन प्रात : स्नान दान व पूजन का विशेष महत्व है.
गुरुवार को राजधानी के विभिन्न शनि मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. शनि जयंती पर कई मंदिर समिति की ओर से विशेष पूजा अर्चना का भी आयोजन किया गया है.
पूजा अर्चना के बाद खीर,खिचड़ी,बुदिंया सहित अन्य प्रसादों का भी वितरण किया जायेगा. हिनू स्थित शनि मंदिर,गाड़ीखाना चौक स्थित शनि मंदिर,जैप वन स्थित शनि मंदिर,पहाड़ी मंदिर स्थित शनि मंदिर सहित अन्य शनि मंदिरों व पीपल वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी.