रांची : राज्य सरकार ने हिमांशु शेखर चौधरी को सूचना आयुक्त बना दिया है. कार्मिक विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. श्री चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सलाहकार थे.
उनकी नियुक्ति शपथ ग्रहण की तिथि से प्रभावी होगी. उनका कार्यकाल पांच साल का होगा. उन्हें सूचना आयुक्त बनाने की संचिका काफी समय से सरकार के पास थी, पर निर्णय नहीं हो पाने के कारण मामला लटका हुआ था. मंगलवार को संचिका क्लीयर करके अधिसूचना जारी कर दी गयी.