Advertisement
आंधी-बारिश ने रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में मचायी तबाही, पेड़ गिरे, छप्पर उखड़ गये
मंगलवार को दोपहर बाद आयी आंधी व बारिश ने रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में खूब तबाही मचायी. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश से एक ओर जहां खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा, वहीं आंधी से कई घरों के छप्पर उखड़ गये. जगह-जगह पेड़ गिर गये. बिजली के तारों पर पर टहनियों के टूट […]
मंगलवार को दोपहर बाद आयी आंधी व बारिश ने रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में खूब तबाही मचायी. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश से एक ओर जहां खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा, वहीं आंधी से कई घरों के छप्पर उखड़ गये.
जगह-जगह पेड़ गिर गये. बिजली के तारों पर पर टहनियों के टूट कर गिरने से बिजली व्यवस्था भी चरमरा गयी. सबसे ज्यादा नुकसान मांडर, चान्हो व बेड़ो प्रखंड में हुआ, जहां कई घरों के छप्पर उजड़ गये हैं और कई पेड़ जड़ से उखड़ गये. वज्रपात से दो लोग झुलस गये. दो भैंसों के भी मरने की सूचना है.
मांडर : मांडर व चान्हो प्रखंड के कई गांव में मंगलवार को दिन के करीब 2:30 बजे आयी आंधी ने भारी तबाही मचायी. चान्हो प्रखंड के सिलागांई, बेयासी, मुरतो, कुल्लु, चुटियो, मुरतो, होंदपीड़ी व कंजगी गांव तथा मांडर के डुमरी, सरवा, बिसाहाखटंगा, सरगांव व मुरजुली सहित अन्य गांव में आंधी से कई बड़े पेड़ गिर गये हैं.
100 से अधिक घरों की छत के एसबेस्टस उखड़ गये. ग्रामीणों के अनुसार, चान्हो प्रखंड में सबसे अधिक तबाही कुल्लु व होंदपीड़ी गांव में हुई है, जहां करीब 50 घरों की छत के एसबेस्टस उड़ गये हैं.
पेड़ के उखड़ कर घरों पर गिर जाने से कुल्लु के जटा उरांव, मंगरा महली, मुरतो के शफीक अंसारी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है़ इधर मांडर के सरगांव मुरजुली में मोबारक अंसारी, महमूद अंसारी, अलीम अंसारी, जब्बार अंसारी, इशरत अंसारी, परवेज अंसारी, अख्तर अंसारी, रेयासत अंसारी, अजमुद्दीन अंसारी, शाहबान अंसारी सहित कई लोगों के घरों की छत का एसबेसटस आंधी में उखड़ जाने की सूचना है. आंधी व बारिश से बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है.
बताया जा रहा है कि क्षेत्र मे कई जगहों पर तार सहित बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. आंधी से तबाही की सूचना पर चान्हो प्रखंड के प्रमुख अनिता देवी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष, सतीश कुमार, भाजयुमो के ग्रामीण जिला मंत्री कृष्ण मोहन कुमार, मंगलदेव उरांव सहित अन्य लोगों ने प्रभावित गांव का दौरा किया़
बेड़ो : बेड़ो प्रखंड में मंगलवार को अपराह्न् करीब दो बजे बारिश के साथ आयी आंधी से कई घरों को नुकसान पहुंचा. कई पेड़ व बिजली के खंभे गिर गये. शिशिर लकड़ा, प्रदीप बड़ाइक, रामकिशुन साहू व विश्वनाथ गुप्ता के घरों में कई पेड़ जड़ से उखड़ गये. वहीं खत्री खटंगा में चंद्रभूषण लाल खन्ना के घर पर एक शीशम का पेड़ गिर गया,जिससे घर के दो कमरे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये.
नरकोपी गांव में मदरसा की चहारदीवारी गिर गयी. आंधी से महावीर उरांव, धौला उरांव, राजू उरांव, चान्हो गांव में सज्जद खान, दिघिया गांव में दुखना स्वांसी, कोटपाली में रामसुंदर उरांव, मकुंदा गांव में मनधीरन महतो, रमेश लोहरा, लक्ष्मण लोहरा व बुधुवा महतो के घर के छप्पर उखड़ गये. इसी तरह पांडेपारा गांव में भी दर्जनों लोगों के घरों के छप्पर उजड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement