11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुपुदाना के पास कंपनी के मैनेजर से लूटे 2.72 लाख

वारदात. खूंटी से यात्री बन कर बस में सवार हुए दो अपराधी रांची/हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के कुंजारी गांव के समीप सोमवार को दो हथियारबंद अपराधियों ने खूंटी से रांची आ रही अंजनी बस में लूटपाट की. अपराधियों ने सुप्रीम सेल्स के मैनेजर सुरेश प्रसाद से सूटकेस में रखे 2,72,200 रुपये लूट लिये. वह […]

वारदात. खूंटी से यात्री बन कर बस में सवार हुए दो अपराधी
रांची/हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के कुंजारी गांव के समीप सोमवार को दो हथियारबंद अपराधियों ने खूंटी से रांची आ रही अंजनी बस में लूटपाट की. अपराधियों ने सुप्रीम सेल्स के मैनेजर सुरेश प्रसाद से सूटकेस में रखे 2,72,200 रुपये लूट लिये. वह तकादा कर रांची लौट रहे थे. घटना दिन के 3.15 बजे घटी. सुरेश प्रसाद ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के मुताबिक दोनों अपराधी खूंटी से ही बस में सवार हुए थे. जैसे ही बस तुपुदाना स्थित कुंजारी के समीप पहुंची. एक अपराधी ने चालक की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाया और बस रोकने को कहा, जबकि दूसरा अपराधी सुरेश प्रसाद से हथियार के बल पर सूटकेस छीन बस से उतर कर भाग निकला. भुक्तभोगी ने बताया कि खूंटी के विजय स्टील से 2.50 लाख रुपये व राधिका स्टोर से 22,200 रुपये का बकाया लेकर वह बस में सवार हुआ था. दोनों अपराधी की उम्र 22-25 वर्ष के बीच थी.
फरजी तरीके से राशि की निकासी : रांची. चुटिया थाना के सामने स्थित एटीएम से शिवशंकर प्रसाद के एटीएम कार्ड का पिन नंबर देख एक युवक ने 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके अनुसार सोमवार को दिन के 2.30 बजे उन्होंने उक्त एटीएम से 6,000 रुपये की निकासी की. उस दौरान वहां एक युवक मौजूद था. शिवशंकर के अनुसार युवक ने उन्हें एटीएम का पिन नंबर दबाते देख लिया था, जिसके बाद रुपये की उसने निकासी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें