रांची: अगस्त माह में अच्छा उत्पादन करने के बाद भी सीसीएल उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है. कोल इंडिया उत्पादन लक्ष्य के करीब पहुंच गयी है. अप्रैल से अगस्त तक कोल इंडिया को 173.54 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य था. इसकी तुलना में 167.32 मिलियन टन उत्पादन कर पायी है.
सीसीएल ने अगस्त माह में 3.46 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है.
कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 3.03 मिलियन टन ही थी. कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष में 12.2 फीसदी अधिक उत्पादन किया है. अधिकारियों के अनुसार बारिश के बावजूद उत्पादन अच्छा हो रहा है.