Advertisement
अभिभावक महासंघ सहित विभिन्न संगठनों ने किया बंद का समर्थन, मशाल जुलूस छह घंटे का बंद आज, कई स्कूल बंद रहेंगे
रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सोमवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद का आह्वान किया गया. बंद को सफल बनाने के लिए महासंघ द्वारा रविवार को रांची विवि से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. बंद के मद्देनजर कई स्कूलों ने […]
रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सोमवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद का आह्वान किया गया. बंद को सफल बनाने के लिए महासंघ द्वारा रविवार को रांची विवि से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया. बंद के मद्देनजर कई स्कूलों ने सोमवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा की.
महासंघ केअध्यक्ष अजय राय ने कहा निजी स्कूलों की मनमानी का हर हाल में विरोध किया जायेगा. निजी स्कूल री-एडमिशन, वार्षिक शुल्क, विकास शुल्क, देखभाल शुल्क, एसएमएस शुल्क, आधारभूत संरचना शुल्क व बस भाड़ा मद में मनमाने तरीके से शुल्क वसूल रहे हैं. सरकार और निजी स्कूलों के प्राचार्यो के साथ हुई बैठक में बातचीत करना सिर्फ आइवाश है. अगर सरकार गंभीर होती, तो शिक्षा के अधिकार और सर्वोच्च न्यायालय का आदेश पूर्ण रूप से लागू होता. सरकार केवल दिखावा कर रही है. उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि सोमवार को बच्चों को स्कूल नहीं भेजें और सड़क पर उतर कर बंद का समर्थन करें. जब तक निजी स्कूलों की मनमानी बंद नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मशाल जुलूस में आभा सिन्हा, कुमार राजा, राजीव रंजन प्रसाद, सुशांतो मुखर्जी, सुकुमार झा, संजय सराफ, विकास पांडे, एके सिंह, साकेत कुमार झा, मो. जशीन सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
इन संगठनों ने किया समर्थन
महासंघ द्वारा आहूत बंद का समर्थन झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी, रांची जिला महानगर कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, झारखंड विकास मोरचा युवा रांची जिला कमेटी, मार्क्सवादी समन्वय समिति, रांची जिला कमेटी, सीपीआइ, झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, झारखंड डीजल ऑटो चालक महासंघ, झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, झारखंड विद्युत सप्लाइ तकनीकी श्रमिक संघ, रांची थोक वस्त्र विक्रेता कर्मचारी संघ, लालपुर संघर्ष मोरचा ने बंद का समर्थन किया है.
आदिवासी कला केंद्र ने की बंद की अपील
आदिवासी कला केंद्र केंद्रीय समिति ने शांतिपूर्ण तरीके से समर्थन देने की घोषणा की है. रविवार को कडरू में संस्था के अध्यक्ष सबा आजाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. रांची के सभी छात्र, छात्रओं के अभिभावकों से अपील की गयी है कि शांतिपूर्ण तरीके से रांची बंद को सफल बनायें. बैठक में अशवंती कंडूलना, यूजेड आबदीना, शहनाज रिजवी, अफसाना बेगम, अशरफ आलम, धरम सिंह, मंसूर खान आदि उपस्थित थे.
शिवसेना की बैठक
रांची जिला ने निजी स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर अभिभावक संघ द्वारा 27 अप्रैल को आहूत रांची बंद का समर्थन किया है. यह निर्णय रविवार को देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. श्री शर्मा ने कहा कि शिवसेना इस मुद्दे पर हर आंदोलन का समर्थन करेगी. बैठक में विनोद हरिओम, राज पांडेय, विकास, संतोष व अन्य ने भी विचार रखे.
ऑटो चालक महासंघ
प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने सोमवार की बंद का समर्थन करते हुए ऑटो का परिचालन नहीं करने का निर्णय लिया है. इस दौरान ऑटो का परिचालन करने वाले किसी प्रकार की अप्रिय घटना के स्वयं जिम्मेवार होगें. संस्थापक दिनेश सोनी व संरक्षक ने कहा कि 27 अप्रैल को ऑटो चालकों की मांग को लेकर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल आयुक्त , उपायुक्त , एसएसपी व ट्रैफिक एसपी से वार्ता की जायेगी. यदि वार्ता सफल नहीं होता है, तो महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement