17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भूकंप से 50 की मौत: नीतीश

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आये भूकंप से अब तक 50 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि करते हुए सरकारी कर्मियों से पीडि़तों के बीच राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाये जाने का रविवार को निर्देश दिया. सचिव स्तर के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश में भूकंप से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा […]

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आये भूकंप से अब तक 50 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि करते हुए सरकारी कर्मियों से पीडि़तों के बीच राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाये जाने का रविवार को निर्देश दिया. सचिव स्तर के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश में भूकंप से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि भूकंप से अब तक 50 लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें समस्तीपुर जिले में एक व्यक्ति की मौत भी शामिल है. उन्होंने कहा कि भूकंप प्रभावित जिलों में पीडि़तों के बीच राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के लिए निर्देश दिये गये हैं. सभी जिला प्रभारी मंत्री और विभागीय सचिव अपने-अपने जिलों में कैंप कर राहत कार्य की निगरानी करेंगे. नीतीश राहत कार्य भूकंप पीडि़तों के साथ इस वर्ष के फरवरी और मार्च महीने में आये बेमौसम बारिश, चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों के बीच चलाया जायेगा. प्रदेश में श्रंृखलाबद्ध आपदा के मद्देनजर प्रभावित परिवारों की परेशानी दूर करने के लिए उन्हें राहत सामग्री के तौर पर प्रति परिवार एक क्विंटल खाद्यान्न के अलावा 5800 रुपये नकद राशि के भुगतान करने का फैसला किया गया है. कहा कि भूकंप में मरनेवालों के आश्रितों को अनुदान के तौर पर 4-4 लाख रुपये दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें