मनिका. प्रखंड के विशुनबांध पंचायत अंतर्गत ब्यांग गांव के ग्राम प्रधान अवध बिहारी यादव ने बताया कि बिचौलियों द्वारा मजदूरों का फर्जी आइडी बना कर मनरेगा राशि की बंदरबांट की जा रही है. ग्राम प्रधान के अनुसार पच्चु भुइयां, बोलिक भुइयां, सुजीत भुइयां, बिलास भुइयां, ललन भुइयां, लाला भुइयां, जितु भुइयां, फुलेश्वर भुइयां व मुन्ना भुइयां नाम का कोई भी मजदूर ब्यांग गांव में नहीं हैं, लेकिन उक्त मजदूरों के नाम पर योजना संख्या 15-13/14 शिव यादव के घर से होदहोदवा फटरीया तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण में राशि की निकासी की जा रही है़ वहीं योजना में राशि की निकासी तो की जा रही है, लेकिन कार्य अब तक नहीं हुआ है. वहीं लकठोईया महुआ से मटलौंग सिवाना तक पथ मरम्मत, ब्यांग सिवाना से लकठोईया महुआ तक पथ निर्माण व बघौता में तालाब निर्माण में फर्जी मजदूरों के नाम से राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है़ सामाजिक अंकेक्षण में भी इन सभी योजनाओं में फर्जी मजदूरों के नाम निकासी का मामला आया था. ग्राम प्रधान के अनुसार वर्ष 2008-09 में दो लाख 79 हजार की लागत से आंगनबाड़ी से बुधन भुइयां के घर ठुठी बर तक मिट्टी मोरम पथ का निर्माण कराया गया था, लेकिन बिचौलियों द्वारा पुन: उसी योजना का नाम बदल कर ब्यांग सिवाना से लकठोईया महुआ तक पथ निर्माण की स्वीकृति करा कर राशि की निकासी की जा रही है.
BREAKING NEWS
फरजी मजदूरों के नाम पर राशि की निकासी
मनिका. प्रखंड के विशुनबांध पंचायत अंतर्गत ब्यांग गांव के ग्राम प्रधान अवध बिहारी यादव ने बताया कि बिचौलियों द्वारा मजदूरों का फर्जी आइडी बना कर मनरेगा राशि की बंदरबांट की जा रही है. ग्राम प्रधान के अनुसार पच्चु भुइयां, बोलिक भुइयां, सुजीत भुइयां, बिलास भुइयां, ललन भुइयां, लाला भुइयां, जितु भुइयां, फुलेश्वर भुइयां व मुन्ना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement