19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे बाद कैंप में क्षतिग्रस्त मिली जेजे से चोरी गयी राइफल

सुबह जगने पर गायब मिली सिपाही की राइफल दो सिपाहियों से की जा रही पूछताछ, निलंबित रांची/हटिया : धुर्वा स्थित झारखंड जगुआर (जेजे) के मुख्यालय के बैरक से शुक्रवार रात एक इंसास राइफल, मैग्जीन व 20 गोलियां, बूट और एक वरदी चोरी कर ली गयी. मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू किये जाने के बाद शनिवार […]

सुबह जगने पर गायब मिली सिपाही की राइफल
दो सिपाहियों से की जा रही पूछताछ, निलंबित
रांची/हटिया : धुर्वा स्थित झारखंड जगुआर (जेजे) के मुख्यालय के बैरक से शुक्रवार रात एक इंसास राइफल, मैग्जीन व 20 गोलियां, बूट और एक वरदी चोरी कर ली गयी. मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू किये जाने के बाद शनिवार देर शाम चोरी की गयी इंसास राइफल क्षतिग्रस्त स्थिति में धुर्वा थाना क्षेत्र के सेंबो गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप के दक्षिण हिस्से से बरामद की गयी. एसटीएफ के आइजी आरके मल्लिक ने बताया कि चोरी गयी गोलियां भी बरामद कर ली गयी हैं.
यह पता लगाया जा रहा है कि वह कौन व्यक्ति है जो झारखंड जगुआर परिसर से वहां तक हथियार ले गया. इससे पहले राइफल चोरी किये जाने की जानकारी सुबह में जवानों को मिली. जानकारी मिलने के बाद जेजे परिसर में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना तुरंत सीनियर अफसरों को दी गयी. जिसके बाद आइजी आरके मल्लिक, एसपी साकेत कुमार सिंह समेत सभी सीनियर अधिकारी जेजे मुख्यालय पहुंचे.
एसटीएफ के आइजी आरके मल्लिक ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने और कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. आइजी ने घटना को लेकर कई पुलिसकर्मियों से पूछताछ भी की. एसपी संजय रंजन सिंह को जांच का जिम्मा दिया गया है. मामले में दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. घटना को लेकर जेजे के इंस्पेक्टर गंदरु उरांव ने धुर्वा थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें