12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों से बाहर निकले

प्राकृतिक आपदा : भूकंप के झटके से लोगों में दहशत शनिवार की दोपहर को रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. खिड़की, दरवाजे, टेबुल, कुरसी, आलमीरा व बरतन हिलने लगे. भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये और दूसरे लोगों को भी घरों से […]

प्राकृतिक आपदा : भूकंप के झटके से लोगों में दहशत
शनिवार की दोपहर को रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. खिड़की, दरवाजे, टेबुल, कुरसी, आलमीरा व बरतन हिलने लगे. भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये और दूसरे लोगों को भी घरों से बाहर निकलने को कहा.
कई लोग फोन पर अपने शुभचिंतकों को भूकंप की जानकारी देते दिखे. लोग दहशत में थे. दोपहर होने के कारण लोग कार्यालयों व स्कूल-कॉलेजों में थे. वे भी बाहर निकल गये. स्कूलों से बच्चों को बाहर किया गया. भूकंप से ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ घरों में दरारें पड़ने की सूचना है.
पिस्कानगड़ी : नगड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप से कई घरों व स्कूल की दीवारों में दरारें पड़ गयी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये. भूकंप से नगड़ी कांटाटोली निवासी अलाउद्दीन अंसारी के घर में दरार पड़ गयी.
कांटाटोली के बिरवा महतो, शहीद अहमद, केलेंडे के सुरेंद्र सिंह, प्रेमनगर के डेंबो उरांव, नारो महतो टोली के बंधन महतो व चेकनाका नगड़ी के केदार भगत के घर को नुकसान पहुंचा है.
इटकी. इटकी क्षेत्र में भूकंप से किसी प्रकार की क्षति होने की सूचना नहीं है. भूकंप के झटके के कारण यक्ष्मा आरोग्यशाला में अफरा तफरी मच गयी. रोगी की जांच कर रहे चिकित्सक नंगे पांव प्रशासनिक भवन से बाहर निकल गये. मांडऱ मांडर व चान्हो में भूकंप के झटके से भयभीत लोग मकान और कार्यालयों से बाहर आ गये. चान्हो में भूकंप के झटके से मध्य विद्यालय सोंस व चान्हो के स्कूल भवन की दीवार में हल्का दरार होने की बात कही जा रही है़
बेड़ो : बेड़ो क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. सबसे बुरा हाल स्कूल-कॉलेज का था, जहां झटके महसूस होते ही आपाधापी की स्थिति बन गयी.
रातू. रातू व आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये. घरों में टेबुल, पंखा व बरतन आदि हिलने के बाद लोगों को इसका अहसास हुआ. पिठोरिया. पिठोरिया में भूकंप की सूचना मिलते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. बुढ़मू. बुढ़मू क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. कहीं से किसी क्षति होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें