रांची: रिम्स में 16 चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है. सोमवार को रिम्स प्रबंधन की ओर से इस संबंध में सूची जारी की गयी. शिशु, सजर्री, फार्माकोलॉजी, टीबी चेस्ट, कार्डियोलॉजी, कोर्डियोथरोसिक, न्यूरो सजर्री, ऑब्स एंड गायनी, डेंटल, मेडिसिन, बायो केमेस्ट्री, एनेस्थिसिया, ऑर्थोपेडिक्स, पिडियेट्रिक्स सजर्री एवं रेडियोलॉजी विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है. इसके अलावा इंटरनल फाइनेंशियल एडवाइजर मंतोष राय एवं एकाउंट ऑफिसर गौतम कुमार की नियुक्ति की गयी है.
रिम्स छोड़ेंगे एक और डॉक्टर
रिम्स में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकार डॉक्टरों की नियुक्ति कर रही है. वहीं रिम्स के एफएमटी में कार्यरत चिकित्सक डॉ अमन कुमार रिम्स को शीघ्र ही छोड़ देंगे. वह पटना के आइजीएमएस में अपना योगदान देंगे.