19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ ने विद्यालयों में नामांकन का जायजा लिया

25 हैदर01- प्रावि में बच्चों का नामांकन करते बीइइओहैदरनगर (पलामू). सर्वशिक्षा अभियान के तहत चलाये जा रहे विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर शुक्रवार व शनिवार को विद्यालय में बच्चों का नामांकन करने का कार्यक्रम था. शनिवार को बीइइओ वीरेंद्र दास ने दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने हैदरनगर के भाईिबगहा उर्दू कन्या प्रावि […]

25 हैदर01- प्रावि में बच्चों का नामांकन करते बीइइओहैदरनगर (पलामू). सर्वशिक्षा अभियान के तहत चलाये जा रहे विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर शुक्रवार व शनिवार को विद्यालय में बच्चों का नामांकन करने का कार्यक्रम था. शनिवार को बीइइओ वीरेंद्र दास ने दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने हैदरनगर के भाईिबगहा उर्दू कन्या प्रावि में अपने समक्ष बच्चों का नामांकन कराया. मौके पर प्रधानाध्यापक सलाहुद्दीन अयूबी, शिक्षक नरेंद्र प्रसाद व नूर सईद भी मौजूद थे. नामांकन के लिए आने वाले बच्चों को टॉफी व बिस्कुट भी दिया गया. बीइइओ ने प्रावि इटवा, खरडीहा, हैदरनगर कन्या मवि, उमवि बभंडीह, उर्दू प्रावि कबरा खुर्द, उमवि पांती, उर्दू प्रावि तारा, प्रावि पटखौलिया, मवि बरेवा, उर्दू प्रावि तारा, उमवि पतरिया, न्यू प्रावि संतोशडीह, उर्दू प्रावि केवाल, उमवि खरगड़ा समेत हैदरनगर व मोहम्मद्गंज प्रखंड के दर्जनों विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे पाये गये, तो उन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी. प्रधानाध्यापकों को बताया गया कि वह छोटे बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन के लिए अभिभावकों को कहें. उन्होंने विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बताया. प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वह 24 व 25 अप्रैल को हुए नामांकन का प्रतिवेदन जल्द बीआरसी कार्यालय में जमा करें. श्री दास ने कहा कि नामांकन का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें