23 मनिका 1 – कस्तूरबा विद्यालय में जानकारी लेते अधिकारी. मनिका. राज्य निबंधन महानिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने गुरुवार को प्रखंड के करमाही, नदबेलवा, सिंजो व कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्कूल चलें, चलायें अभियान का जायजा लिया़ श्री मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय कि वार्डेन रेशमा लकड़ा से कई जानकारियां ली़ पूछताछ के दौरान मिला कि विद्यालय में वर्ष 2011 से ही गणित के शिक्षक नहीं है़ उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय में चलाये जा रहे पहले पढ़ाई, फिर विदाई कार्यक्रम कि जानकारी ली़ श्री मिश्रा ने वर्ष 2014 में मैट्रिक परीक्षा में पास हुए बच्चियों की भी जानकारी ली़ वार्डेन के अनुसार कुल 48 मे से 17 बच्चियां असफल हो गयी थी़ इसके बाद श्री मिश्रा ने बीइइओ रामदयाल राम से प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली़ अपर समाहर्ता अनिल कुमार ने एडीपीओ शिव कुमार मल्लिक को निर्देश दिया कि कस्तूरबा विद्यालय में नियुक्ति संबंधी रिपोर्ट जल्द कार्यालय को सौंपे़ मौके पर बीडीओ कुलदीप कुमार, सीओ कमल किशोर सिंह बीआरपी निरंजन सिंह उपस्थित थे.
… स्कूल चलें, चलायें अभियान का जायजा लिया
23 मनिका 1 – कस्तूरबा विद्यालय में जानकारी लेते अधिकारी. मनिका. राज्य निबंधन महानिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने गुरुवार को प्रखंड के करमाही, नदबेलवा, सिंजो व कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्कूल चलें, चलायें अभियान का जायजा लिया़ श्री मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय कि वार्डेन रेशमा लकड़ा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement