फोटो 1 जनता दरबार में संबोधित करते विधायकफोटो 2 उपस्थित ग्रामीण पाली में विधायक का जनता दरबारविभिन्न मामलों के 175 आवेदन आयेरातू. पाली पंचायत के तिगरा बाजार बगीचा में गुरुवार को हटिया विधायक ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में इंदिरा आवास, विधवा व वृद्घावस्था पेंशन, लाल कार्ड, पेयजल के अलावा राशन नहीं मिलने की शिकायत की गयी. मौके पर विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता है. इसमें सभी का सहयोग जरूरी है. पीएचइडी के अभियंता हरेराम सिंह ने कहा कि पंचायतों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त होने के कारण इन्हें पैसा का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. पेयजल की समस्या को लेकर कंट्रोल रूम 0651-2491247 पर लोग शिकायत दर्ज करायें़ तीन दिन के भीतर चापानल की मरम्मत करायी जायेगी. वहीं सभी विभाग के अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनने के बाद इनके निबटारे का आदेश दिया. जनता दरबार में 175 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निबटारे का निर्देश डीआरडीए निदेशक राम लखन गुप्ता ने दिये. मौके पर बीडीओ देवदास दत्ता, सीओ रोहित कुमार सिन्हा, बीइओ सीमा कुमारी, बीएएचओ जेके तिवारी, सीडीपीओ अलका हेम्ब्रम, जेई ललन सिंह, विकास पांडेय, कुलदीप उरांव, गांधी भगत, अकलिमा खातून, अनिता खलखो, तैयब अंसारी, राम किशोर राय, नवीन कुमार व अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
क्षेत्र का विकास करना प्राथमिकता: विधायक
फोटो 1 जनता दरबार में संबोधित करते विधायकफोटो 2 उपस्थित ग्रामीण पाली में विधायक का जनता दरबारविभिन्न मामलों के 175 आवेदन आयेरातू. पाली पंचायत के तिगरा बाजार बगीचा में गुरुवार को हटिया विधायक ने जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में इंदिरा आवास, विधवा व वृद्घावस्था पेंशन, लाल कार्ड, पेयजल के अलावा राशन नहीं मिलने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement