Advertisement
सेल ने सात अनुसंधान संस्थाओं से किया करार
रांची : सेल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने सात अनुसंधान संस्थाओं के साथ करार किया है. सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा एवं सेल के निदेशक तकनीकी एसएस मोहंती के दिशा-निर्देश पर दक्षिण कोरिया के पोस्को, स्वीडेन के मफोस, ऑस्ट्रेलिया के डेकिन एवं भारत से सी डैक, आइआइटी मुंबई, कानपुर एवं रुड़की से सेल ने करार […]
रांची : सेल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने सात अनुसंधान संस्थाओं के साथ करार किया है. सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा एवं सेल के निदेशक तकनीकी एसएस मोहंती के दिशा-निर्देश पर दक्षिण कोरिया के पोस्को, स्वीडेन के मफोस, ऑस्ट्रेलिया के डेकिन एवं भारत से सी डैक, आइआइटी मुंबई, कानपुर एवं रुड़की से सेल ने करार किया है.
इसका उद्देश्य केवल देश में 300 एमटी स्टील के उत्पादन के अलावा प्रतिस्पर्धी लागत मूल्य पर इस्पात उत्पादन करना है.
आरडीसीआइएस के कार्यपालक निदेशक डॉ बीके झा ने बताया कि उद्योग जगत तथा शिक्षण संस्थान एक साथ मिल कर राष्ट्रीय इस्पात उत्पादन को गति देने में समक्ष हैं. इसी तर्ज पर विशेषज्ञों की टीम आपस में विभिन्न तकनीकों का आदान-प्रदान करेगी.
आइआइटी रुड़की के साथ सेल अति विशिष्ट उत्पाद बनायेगा, जिसका घनत्व मात्र सात हजार किलो प्रति घन मीटर होगा.
आइआइएससी बंगलुरु के साथ उच्च शक्ति वाले नैनो स्टील रेल बनेंगे. डेकिन विवि के साथ नैनो बैनेटिक इस्पात बनाने, मेफोर्स (स्वीडन) के साथ अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य करने पर सहमति बनी. सी डैक के साथ इस्पात संयंत्रों में रोबोट काम करेंगे. आइआइटी मुंबई के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए उच्च शक्ति वाले इस्पात बनायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement