रांची: विधायक केएन त्रिपाठी ने मानहानि मामले में शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी एसएन तिवारी की अदालत में गवाही दी. श्री तिवारी ने मानहानि का शिकायतवाद 29 अप्रैल 2013 में न्यायिक दंडाधिकारी एसएन तिवारी की अदालत में दर्ज कराया था.
इस मामले में उन्होंने रेखा सिंह, रेशमा सिंह, शेखर सिंह और नेपाल सिंह को आरोपी बनाया है. उसमें उसने कहा कि शेखर सिंह और रमेश सिंह का पारिवारिक विवाद था. उसे सुलझाने के लिए विधायक राजेंद्र सिंह और साध्वी विभा नंद गिरि ने मुङो मध्यस्थता करने को कहा था. उसके बाद दोनों परिवारों के साथ हमारी कई मीटिंग हुई. कुछ मीटिंग में राजेंद्र सिंह भी शामिल थे. बैठक का वीडियो फुटेज और आवाज रिकार्ड कर लिया था. विवाद सुलझाने के लिए मैंने निधि सिंह को बोकारो या धनबाद में 35 लाख रुपये का फ्लैट देने की बात मैंने कही थी. उक्त आरोपियों ने मुङो ही आरोपी बना कर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगा दिया.
इस मामले को लेकर आरोपियों ने समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खबर प्रसारित भी करायी. एक साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया. कोर्ट में केएन त्रिपाठी ने करीब आधा घंटा तक गवाही दी.