रांची: बिरसा कृषि विवि (बीएयू) के कृषि व्यवसाय प्रबंधन (एग्रो मैनेजमेंट) के 10 विद्यार्थियों का कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से चयन हुआ है. इनका चयन एचएमएस एग्रो प्रोटीन प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली में डिस्ट्रिक्ट सेल्स मैनेजर पद पर हुआ है. सत्र 2011-13 के दो विद्यार्थी शान व लल्लन कुमार का चयन 8.4 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ है.
इसके अलावा इसी सत्र के अभिनव शर्मा, जफर खान, इंतजार अंसारी को छह-छह लाख रुपये के पैकेज पर चयन हुआ है. प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर सौरभ सोमदर्शी के अनुसार, सत्र 2012-14 के अंतर्गत थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थी गौरव सिंह का चयन 7.2 लाख रुपये पैकेज पर हुआ है. जबकि सुनील, सूरज, अविनाश का चयन छह-छह लाख रुपये के पैकेज पर चयन हुआ है.
इसी सत्र की छात्र जया का चयन 4.8 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ है. निदेशक आरपी सिंह व डीएसडब्ल्यू प्रशांत कुमार ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई दी है.