रांची: विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने गोड्डा के तत्कालीन उप विकास आयुक्त पर कार्रवाई के मामले में मुख्य सचिव और कार्मिक सचिव को तलब किया है.
इन दोनों अधिकारियों को तत्कालीन उप विकास आयुक्त के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की जानकारी देनी है. पूरा मामला विधायक कोष की अनुशंसा पर सोलर लाइट लगने में हुई गड़बड़ी की खबर छपने से संबंधित है.
समिति की अनुशंसा पर सरकार ने गोड्डा के तत्कालीन डीडीसी का तबादला कर दिया था. पर, उनके विरुद्ध निंदन की सजा देने और उसे सेवा पुस्तिका में लिखने से इनकार कर दिया था. अब इस मामले में समिति ने सरकार के वरीय अधिकारियों को तलब कर यह जानना चाहा है कि गोड्डा के तत्कालीन डीडीसी के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गयी.