Advertisement
फैंसी नंबर लिखनेवाले वेंडरों पर होगी कार्रवाई
रांची : समाहरणालय में शुक्रवार को फैंसी नंबर प्लेट बनाने व लगाने पर पाबंदी लगाने को लेकर नंबर प्लेट वेंडरो के साथ अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीटीओ नागेंद्र पासवान, ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस व एमवीआइ बुद्धिनाथ चौधरी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य फैंसी नंबर प्लेट बनाने और लगाने पर रोक लगाना है. […]
रांची : समाहरणालय में शुक्रवार को फैंसी नंबर प्लेट बनाने व लगाने पर पाबंदी लगाने को लेकर नंबर प्लेट वेंडरो के साथ अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीटीओ नागेंद्र पासवान, ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस व एमवीआइ बुद्धिनाथ चौधरी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य फैंसी नंबर प्लेट बनाने और लगाने पर रोक लगाना है.
नागेंद्र पासवान ने वेंडरों को बताया कि अब नंबर प्लेट बनाने वाले वेंडरों को अपनी दुकान के नाम का पंच करना होगा. इससे यह पता चलेगा कि किस वेंडर द्वारा वाहन का नंबर प्लेट बनाया गया है. फैंसी नंबर प्लेट लगाने पर वाहन मालिकों के साथ नंबर प्लेट वेंडरों पर भी कार्रवाई होगी. एक महंगी कार देखा गया कि काली प्लेट पर पीतल के अंक से लिखा गया है. लोग सोचते हैं कि महंगी गाड़ी है तो उसमें नंबर प्लेट भी महंगी होनी चाहिए. यह एमवीआइ एक्ट का उल्लंघन है.
आदेश का विरोध शुरू
दुकान का नाम पंच करने का कुछ वेंडरों ने विरोध किया. नाम पंच करने वाले वेंडरों का बहुमत होने के कारण विरोध दब गया. विरोध करने वाले वेंडरों को डीटीओ ने कहा कि पंच करना तो आवश्यक है, ताकि दुकानदारों पर भी कार्रवाई हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement