Advertisement
झारखंड में 25 लाख व बिहार में 10 लाख रुपये का ईनाम है नक्सली शिव प्रसाद सिंह की गिरफ्तारी पर
रांची : रांची पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली व सैक सदस्य शिव प्रसाद सिंह उर्फ रोहित जी उर्फ पवन जी उर्फ रितलाल जी को पिठौरिया घाटी से गिरफ्तार किया है. वह दस से अधिक नक्सली घटनाओं का मास्टर माइंड रहा है.उसके पास से नक्सली साहित्य बरामद हुआ है. बिहार के औरंगाबाद में […]
रांची : रांची पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली व सैक सदस्य शिव प्रसाद सिंह उर्फ रोहित जी उर्फ पवन जी उर्फ रितलाल जी को पिठौरिया घाटी से गिरफ्तार किया है. वह दस से अधिक नक्सली घटनाओं का मास्टर माइंड रहा है.उसके पास से नक्सली साहित्य बरामद हुआ है. बिहार के औरंगाबाद में भी रोहित जी पर दस लाख रुपये का इनाम है. गुरदारी के चांपी घाटी मुठभेड़ में वह अरविंद जी के साथ था. उस दौरान अरविंद जी को गोली लगी थी.
नक्सली रोहित जी को पिठौरिया थाना क्षेत्र के पतरातू घाटी स्थित नकारी जंगल के बीच गिरफ्तार किया गया. उस समय शिव प्रसाद सिंह उर्फ रोहित जी अपने परिवार से मिलने पतरातू जा रहा था. यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मलेन में दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा व एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह भी उपस्थित थे.
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद रोहित जी की निशानदेही पर पतरातू, नकारी के जंगलों, बेती जंगल, हरिहर टोली व अन्य स्थानों पर छापामारी की गयी. जहानाबाद के करोना थाना क्षेत्र के शिवनन निवासी नक्सली व सैक सदस्य शिव प्रसाद सिंह उर्फ रोहित जी उर्फ पवन जी उर्फ रितलाल जी वर्ष 1984 में सीपीआइ पार्टी युनिटी संगठन से जुड़ा.
वर्ष 1994 में पीडब्ल्यूजी व सीपीआइ का विलय हुआ. उस समय किसान संग्राम कमेटी का भी सीपीआइ में विलय हुआ था. जिसमें वह स्टेट कमेटी के सदस्य था. वर्ष 2004 में सीपीआइ(माओवादी) के स्पेशल एरिया कमेटी(सैक ) के सदस्य के रूप कार्य करने लगे.
जिन घटनाओं में शामिल रहा रोहित जी : चैनपुर थाना क्षेत्र में 15 मार्च 2013 को अलग-अलग दो मुठभेड़, चैनपुर थाना क्षेत्र में सात अप्रैल 2013 को पुलिस कैंप पर हमला, गुरदारी थाना क्षेत्र में 21 फरवरी 2015 को चांपी घाटी मुठभेड़, चैनपुर थाना क्षेत्र में एक मार्च 2013 को सनईटांगर मुठभेड़ के अलावा सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार व अन्य कई जिलों में हुई मुठभेड़ में रोहित जी शामिल रहा है.
रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस
एसएसपी ने बताया कि रोहित जी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. इस पूछताछ में कई कांडों का खुलासा होने की संभावना है. झारखंड व बिहार में हुई घटनाओं को अंजाम देने की योजना पर विशेष रूप से पूछताछ की जायेगी.
इनाम की राशि पुलिसकर्मी व सूचना देनेवालों में बंटेगी एसएसपी ने बताया कि इनाम की 25 लाख रुपये की राशि रोहित जी की गिरफ्तारी में शामिल टीम के सदस्यों में बांटी जायेगी.
इस टीम में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह, पिठौरिया थाना प्रभारी जगन्नाथ उरांव, ओरमांझी थाना प्रभारी संजय कुमार व क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) की रांची पुलिस शाह फैसल, दिगंबर राम, रंजीत केरकेट्टा, सीता राम उरांव, सिलावानुस इंदवार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement