रांची: बिना अनुमति लिये मोबाइल टावर लगानेवालों के खिलाफ आरआरडीए की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. चिह्न्ति किये गये ऐसे 22 मोबाइल टावरों को हटाने का आदेश गुरुवार को रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) के वीसी सह उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने दिया.
इस आदेश के मद्देनजर आरआरडीए के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद की ओर से सभी मोबाइल टावर के प्रतिनिधियों को नोटिस जारी कर दिया गया है.
यहां बता दें कि रांची शहर से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में आरआरडीए की अनुमति लिये बगैर ही कंपनियों ने अपने-अपने मोबाइल टावर लगा दिये थे. इस संबंध में कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद आरआरडीए कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मामला भी दर्ज किया था.